Spurious Dairy Product in MP: भिंड की गोरमी थाना पुलिस ने अरेले का पुरा गांव में छापामार कार्रवाई कर एक घर से नौ क्विंटल अमानक घी बरामद किया है.इस घी को कार्रवाई के लिए खाद विभाग टीम को सुपुर्द किया है. पुलिस और खाद्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई में यह बरामदगी हुई है.इस तरह की कार्रवाई पुलिस और खाद्य विभाग पहले भी करते रहे हैं, इसके बाद भी मिलावटखोरी पर लगाम नहीं लगाया जा सका है.


क्या कहना है पुलिस का


मिली जानकारी के अनुसार पुलिस और खाद्य विभाग की टीम की संयुक्त कार्यवाही को अंजाम देते हुए एक मकान से अवैध रूप से कई क्विंटल घी अमानक स्तर का बरामद किया.गोरमी थाना प्रभारी ब्रजेंद्र सिंह सेंगर ने बताया की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इलाके के अरेले के पुरा गांव में राजबीर सिंह की डेयरी के पास बने हुए मकान में अवैध रूप से भंडारण कर 60 टीनो में भर कर नौ क्विंटल अमानक घी रखा हुआ है.इसकी सूचना पुलिस ने खाद्य विभाग को भी दी. इसके बाद पुलिस और खाद्य विभाग की टीम ने मिलकर एक संयुक्त कार्रवाई की. 


खाद्य अधिकारी अवनीश गुप्ता ने बताया कि हमे सूचना मिली थी की अरेले पूरा गांव में एक डेयरी संचालित की जा रही थी. इसमें मावे का निर्माण किया जा रहा था.मुखबिर ने सूचना दी थी कि डेयरी संचालक पास के मकान में कुछ टीन छुपाकर रखा है. कार्रवाई के दौरान 60 टीन घी के मिले हैं. डेयरी संचालक राजवीर सिंह से जब इस घी के बारे में पूछताछ की गई तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. इसके बाद खाद्य विभाग की टीम को बुलाकर घी की सैंपलिंग कराई गई और घी के टीनों की जब्ती की कार्रवाई की गई.


भिंड में नकली डेयरी प्रोडक्ट


गौरतलब है कि भिंड जिला खाद्य पदार्थों के मामले में मिलावट का गढ़ बनता जा रहा है.बीते कई सालों से दूध की डेरियों से नकली दूध, नकली मावा, नकली पनीर और नकली घी समय-समय पर पकड़ा जाता रहा है.इसके बाद भी मिलावट माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं और मिलावटखोरी को अंजाम देते हैं.


ये भी पढ़ें


MP Weather Today: मध्य प्रदेश में अब दिन-रात सता रही है गर्मी, इस तारीख के बाद थोड़ा कम होगा गर्मी का सितम