Indore News: पूरे मध्य प्रदेश में शनिवार (16 दिसंबर) को निर्भया डे के मौके पर विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसी क्रम में इंदौर के नेहरु स्टेडियम में महिलाओं के लिए सेल्फ डिफेंस वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इस दौरान स्कूली छात्राओं और महिलाओं को सार्वजनिक स्थलों पर हिंसा और उत्पीड़न से बचने के लिए सेल्फ डिफेंस के जरिये खुद को सुरक्षित रखने के तरीके बताए गए. इस के लिए जिला प्रशासन की तरफ से विशेष इंतजाम किए गए थे. इस वर्क शॉप में लगभग 18 हजार स्कूली छात्राओं और महिलाओं ने हिस्सा लिया.


इंदौर के सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग में शहर के जिला कलेक्टर और जनप्रतिनिधि ने कार्यक्रम में पहुंच कर महिलाओं और छात्राओं की हौसला अफजाई की. इस मौके पर कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी ने बताया कि इंदौर शहर के स्कूलों की बेटियों और महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए सेल्फ डिफेंस का वर्कशॉप आयोजन किया गया है, इस वर्कशॉप में शनिवार (16 दिसंबर) को नेहरू स्टेडियम में 17 हजार से अधिक महिलाओं और बेटियां शामिल हुईं. उन्होंने बताया कि इस ट्रेनिंग के जरिये हमारी कोशिश बेटियों की हौसला अफजाई करना है. इस कार्यक्रम में सौ स्कूलों की छात्राओं ने हिस्सा लिया, जहां उन्हें सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी गई. इसमें रिकॉर्ड लगभग 18 हजार से छात्राओं और महिलाओं ने हिस्सा लिया. इसको लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है. 


'उद्दंड लोग नारी को देखते हैं गलत नजरिये से'
इंदौर कलेक्टर इलैयाराजा टी ने बताया कि सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग के दौरान रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था, जहां बेटी और महिलाओं की सेफ्टी के बारे में रंगोली के माध्यम से बताया गया. आयोजक डॉ दिव्या गुप्ता ने कहा कि इंदौर शहर को महिलाओं को सेफ्टी में नंबर वन बनाने का हमारा प्रयास है. हमारे संस्कारों में नारी को देवी कहा गया है. उन्होंने कहा कि जिनके पास संस्कार नहीं होते हैं, वह लोग नारी को गलत नजरिए से देखते हैं. आज इस कार्यक्रम के माध्यम से बेटियों में आत्मविश्वास बढ़ाना है, बच्चियों को संस्कार घर से मिलते हैं और माता-पिता को बेटियों को संस्कार देना चाहिए.


ये भी पढ़ें:


MP News: नए साल पर वेकेशन के लिए बेस्ट हैं ये टाइगर रिजर्व, 1000 के खर्च में लें जंगल सफारी का मजा