MP Latest News: नीति आयोग ने मल्टी डायमेंशनल पावर्टी इंडेक्स (राष्ट्रीय बहुआयामी गरीबी सूचकांक) जारी किया है. जिसके तहत मध्य प्रदेश के एक करोड़ से ज्यादा लोग करीबी सीमा से बाहर आए हैं. इसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी उपलब्धि करार दिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि नीति आयोग ने राष्ट्रीय बहुआयामी गरीबी सूचकांक जारी करते हुए महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है.
जिसके अनुसार मध्यप्रदेश में 15.94 प्रतिशत अर्थात 1 करोड़ 36 लाख लोग गरीबी सीमा से बाहर आए हैं, यह मध्यप्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि यहां केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से संपन्न संभव हो पाया है.
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से केंद्र और राज्य सरकार ने तमाम योजनाएं निकाल रखी है, उसकी वजह से लोगों के जीवन में काफी बदलाव आया है और उनकी आर्थिक स्थिति भी काफी हद तक सुधरी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुताबिक मध्यप्रदेश में लोगों के पोषण, रहन-सहन, खान-पान के स्तर में लगातार सकारात्मक बदलाव आया है, जो केंद्र और राज्य सरकार के कार्यक्रमों और योजनाओं के परिणाम स्वरूप ही संभव हुआ है.
केवल घोषणाओं से किसी का पेट नहीं भरता- कांग्रेस
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने कार्यकाल में 25 हजार से ज्यादा घोषणा की है. इन घोषणाओं में महत्वपूर्ण अधिकांश घोषणा पूरी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के लोग अपनी मेहनत के बलबूते पर आगे बढ़े हैं. सरकार की योजनाएं केवल भाषण में ही सुनाई देती है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भले ही नीति आयोग की रिपोर्ट पर अपनी पीठ थपथपा रहे हो लेकिन उनकी थोथी घोषणाओं से लोगों का पेट नहीं भरता है. सरकार को भ्रष्टाचार मिटाने की दिशा में भी सोचना चाहिए.
इसे भी पढ़ें: Child in Borewell: अब विदिशा में बोरिंग के गड्ढे में गिरी ढाई साल की बच्ची, सकुशल निकालने की कोशिशें शुरू