20 हजार करोड़ रुपये से संवरेंगी मध्य प्रदेश की सड़कें, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की बड़ी सौगात
Bhopal News: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 20 हजार 403 करोड़ की लागत की प्रारंभ होने वाली 27 परियोजनाओं को मंजूरी दी है. जिसको लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आभार जताया है.
MP News: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश को दिवाली से पहले बड़ी सौगात दी है. 20 हजार 403 करोड़ की लागत की प्रारंभ होने वाली 27 परियोजनाओं से प्रदेश की सड़कों का विस्तार होगा, जिससे यातायात सुगम होगा. केंद्रीय मंत्री से मिली सौगात पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री राकेश सिंह ने आभार जताया है. मंत्री सिंह ने कहा कि सड़कों का निर्माण होने के बाद प्रदेश का विकास तेजी से होगा, यातायात सुगम होगा.
बता दें बारिश के दौरान मध्य प्रदेश की ज्यादातर सड़कों की हालत खराब हो गई है. सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे लोग लगातार हादसों का शिकार हो रहे हैं.
इन सड़कों के बदलेंगे दिन
• देशगांव-खरगोन सेक्शन (एनएच-347बी): 65 किलोमीटर लंबी इस सड़क को 4 लेन में परिवर्तित करने के लिए 1700 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है.
• बैतूल-खंडवा सेक्शन (एनएच-347बी): बैतूल से मोहरा 90 किमी और मोहदा से बाराकुंड तक 2-लेन प्लस पावर्ड सेक्शन का निर्माण किया जाएगा, जिसकी लागत 1200 करोड़ रुपये आएगी.
• खरगोन-बड़वानी सेक्शन (एनएच-347बी): 35 किलोमीटर की इस परियोजना में 1000 करोड़ रुपये का प्रावधान है.
• बरेठा घाट (एनएच-46): इटारसी-बैतूल सेक्शन में टाइगर कॉरिडोर के इस 20 किलोमीटर हिस्से को 4 लेन में परिवर्तित किया जाएगा, जिसकी लागत 550 करोड़ रुपये है.
• सलकनपुर-नसरुल्लागंज-बुदनी-बाड़ी स्ट्रेच: 41 किलोमीटर की यह सड़क 650 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी.
• झाबुआ-रायपुरिया-पेटलावद सेक्शन: 50 किलोमीटर लंबी सड़क 650 करोड़ रुपये से बनेगी.
• बैतूल-खंडवा पैकेज-4 (एनएच-347बी): यह 33 किलोमीटर लंबी परियोजना 381 करोड़ रुपये से पूरी होगी.
• सागर-कानपुर (पैकेज-3): सतिया घाट से अंगोर गांव तक 55 किलोमीटर की यह सडक़ 1006 करोड़ रुपये से बनेगी.
• सागर-कानपुर (पैकेज-4): अंगोर गांव से एमपी/यूपी सीमा तक के 44 किलोमीटर के हिस्से की लागत 996 करोड़ रुपये है.
• ग्वालियर सिटी बायपास: पश्चिमी क्षेत्र में 29 किलोमीटर लंबे इस बायपास पर 1005 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
• ओरछा-झांसी ग्रीन फील्ड हाईवे लिंक: एनएच-26 को एनएच-76 से जोडऩे वाले इस लिंक की लंबाई 14 किलोमीटर होगी, इसकी लागत 491 करोड़ रुपये है.
• सागर बायपास (सागर लिंक रोड-02): इस 26 किलोमीटर लंबे बाईपास की लागत 756 करोड़ रुपये आएगी.
• जबलपुर-दमोह (पैकेज-1 और 3): जबलपुर से दमोह तक 80 लिोमीटर लंबी इस परियोजना पर 1773 करोड़ रुपये का व्यय होगा.
• रीवा-सीधी सेक्शन (एनएच-39): 30 किलोमीटर लंबे इस सेक्शन पर 1500 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
• मंडला बायपास से नैनपुर बायपास (एनएच-543): इस 46 किलोमीटर लंबे खंड की लागत 642 करोड़ रुपये है.
• सेंधवा-खेतिया (एनएच-752जी): इस 57 किलोमीटर लंबे हिस्से के लिए 725 करोड़ रुपये का व्यय होगा.
• टीकमगढ़-ओरछा (एनएच-539): 75 किलोमीटर की यह सड़क 926 करोड़ रुपये से बनेगी.
• शाहगढ़-टीकमगढ़ (एनएच-539): इस 80.1 किलोमीटर लंबी सड़क की लागत 951 करोड़ रुपये से बनेगी.
• अंजड़-बड़वानी (एनएच-347बी): 20-25 किलोमीटर लंबी सड़क 250 करोड़ रुपये से बनेगी.
• चंदेरी-पिछोरे (एनएच-346): इस 55.15 किलोमीटर लंबी सड़क पर 452 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
• सिरमौर-डभोरा (एनएच-135बी): 38.29 किलोमीटर लंबी सड़क 300 करोड़ रुपये से बनाई जाएगी.
• पवई- सलेहा-जसो-नागौद (एनएच-943): 12.49 लंबाई वाली यह सड़क 56 करोड़ रुपये से बनाई जाएगी.
• बैतूल-परतवाड़ा (एनएच-548 सी): 62.16 किलोमीटर लंबी सड़क 580 करोड़ रुपये से बनाई जाएगी.
• नैनपुर बायपास से बालाघाट बायपास (एनएच-543): इस 74.35 किलोमीटर लंबे खंड पर 860 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
• लोनिया (मध्यप्रदेश/महाराष्ट्र सीमा) से बुरहानपुर (एनएच-347सी): 8.8 किलोमीटर की इस परियोजना पर 100 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
• सिंगरौली-चित्रंगी-बगदरा (एनएच-135सी): 70.1 किलोमीटर लंबी इस सड़क की लागत 903 करोड़ रुपये आएगी.
इन सड़कों का भी होगा निर्माण
• अयोध्या नगर बायपास (एनएच-46 से एनएच-146): 16 किलोमीटर लंबे इस बायपास की लागत 1219 करोड़ आएगी.
• ग्यारसपुर-राहतगढ़ (एनएच-146): 36 किलोमीटर लंबाई की इस परियोजना पर 620 करोड़ रुपये का खर्च होगा.
• राहतगढ़-बरखेड़ी (एनएच-146): 11 किलोमीटर की यह परियोजना 450 करोड़ रुपये से पूरी होगी.
• विदिशा-भोपाल (एनएच-146): 52 किलोमीटर लंबी इस सडक़ पर 1096 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
• विदिशा-ग्यारसपुर (एनएच-146): 32 किलोमीटर लंबी परियोजना की लागत 543 करोड़ रुपये आएगी.
• जबलपुर रिंग रोड (पैकेज-5): 18 किलोमीटर लंबी इस रिंग रोड के लिए 620 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
• आगरा-ग्वालियर ग्रीनफील्ड: इस 88 किलोमीटर लंबे हाईवे की लागत 4821 करोड़ रुपये आएगी.
यह भी पढ़ें: एमपी कांग्रेस की नई कार्यकारिणी का ऐलान होते ही मचा बवाल! इंदौर के नेता प्रमोद टंडन ने दिया इस्तीफा