MP News: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी एमपी को 2367 करोड़ की सौगात, बोले- '10 साल में 3 लाख करोड़...'
Madhya Pradesh News: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जबलपुर में मंगलवार को 2367 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया.
Jabalpur News: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज मंगलवार (20 जनवरी) को मध्यप्रदेश में विकास से जुड़ी कई नई परियोजनाओं का एक साथ लोकार्पण और शिलान्यास किया. जबलपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि आने वाले 10 सालों में मध्य प्रदेश में 3 लाख करोड़ के काम पूरे होंगे. गडकरी ने उम्मीद जताई है कि मध्य प्रदेश में आने वाले समय में ऐसा काम होगा जिससे देश के पहले तीन प्रगतिशील राज्यों में इसकी गिनती होगी. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने जबलपुर में 2367 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. जबलपुर के वेटरनरी कॉलेज मैदान में आयोजित एक भव्य समारोह में नितिन गडकरी ने अपने विभाग की कई उपलब्धियां का भी जिक्र किया.
नितिन गडकरी ने अपने संबोधन में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का भी स्मरण किया. उन्होंने कहा है कि,"जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे, तब सुंदरलाल पटवा के माध्यम से उन्होंने संदेश भेजा था. पटवा गडकरी से मिलने मुंबई आए, पूर्व पीएम अटल ने गडकरी से कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र में तो विकास के अनेक काम किए हैं लेकिन अब देश के लिए करने का विचार बनाए.तब नितिन गडकरी की अध्यक्षता में एक समिति बनी जिसे देश के गांवों की सड़कों को जोड़ने के लिए योजना बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. नितिन गडकरी ने इसके रिपोर्ट बनाकर तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को सौंपी और राष्ट्रपति ने इस कमेटी की सिफारिशों को मंजूरी दी.आज यह योजना प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के नाम से पूरे देश में चर्चाओं में है."
सीएम को हाइड्रोजन की कार में घुमाने का न्योता
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जबलपुर में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए अपने विभाग की योजनाओं और उनके तरफ से किए गए विचारों का खूब जिक्र किया. उन्होंने कहा है कि दिल्ली में उनके पास हाइड्रोजन एनर्जी से चलने वाली कार हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव से कहा है कि वे अगली बार दिल्ली आए तो वे उन्हें हाइड्रोजन की कार में घूमाएंगे. उनका कहना है कि इस कार में चलने में वैसा ही आनंद आता है. जैसे मर्सिडीज में मिलता है. मक्के से एथेनॉल बनाने और बायो एथेनॉल के इस्तेमाल के अलावा 60 फीसदी बिजली तैयार करने वाली कार का भी उन्होंने उल्लेख किया. प्रदूषण रोकने और देश के संसाधनों से ही ईंधन बनाने के उपाय भी नितिन गडकरी ने साझा किए.
पेट्रोल-डीजल का आयात बंद करना है लक्ष्य
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि इस देश में पेट्रोल-डीजल बाहरी देशों से नहीं आएगा बल्कि किसानों के जरिए ही ईंधन बनाने की पद्धति विकसित की जा रही है. उन्होंने दावा किया है कि आने वाले समय में इस तरह की कोशिश की जाएगी कि हमारा देश पेट्रोल-डीजल आयात करने वाला नहीं बल्कि निर्यात करने वाला देश बने. उन्होंने कहा है कि ट्रैक्टर से लेकर बड़े ट्रक बनाने वाली कंपनियों से भी उनकी चर्चा हुई है.उन्होंने सभी बड़े वाहनों के उत्पादक कंपनियों को कहा है कि वह सीएनजी, ईएनजी सहित अन्य गैर परंपरागत ईंधन से चलने वाले वाहनों का निर्माण शुरू करें.
जबलपुर के वेटरनरी कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक, फ़ग्गन सिंह कुलस्ते, प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और सांसद वीडी शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में 9 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया.