एक्सप्लोरर
MP News: 6 सितंबर को बीजेपी की 'जन आशीर्वाद यात्रा' को हरी झंडी दिखाएंगे नितिन गडकरी, 42 सीटों से गुजरेगा काफिला
MP Assembly Elections: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी 6 सितंबर को जन आशीर्वाद यात्रा निकालने जा रही है जो कि राज्य के अहम विधानसभा सीटों से होकर गुजरने वाली है.
![MP News: 6 सितंबर को बीजेपी की 'जन आशीर्वाद यात्रा' को हरी झंडी दिखाएंगे नितिन गडकरी, 42 सीटों से गुजरेगा काफिला nitin gadkari to flag off jan ashirwad yatra of bjp in khandwa on 6th september ann MP News: 6 सितंबर को बीजेपी की 'जन आशीर्वाद यात्रा' को हरी झंडी दिखाएंगे नितिन गडकरी, 42 सीटों से गुजरेगा काफिला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/04/32ef26a2549234a1dd0fcbecd5f50db61693835825581490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
(नितिन गडकरी, फाइल फोटो)
Source : PTI
MP Election 2023: बीजेपी इंदौर के खंडवा संभाग से 6 सितंबर को जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) निकालेगी जिसका शुभारंभ केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) करेंगे. इंदौर सांसद शंकर लालवानी (Shankar Lalwani) ने बताया कि यह यात्रा 2000 किलोमीटर की दूरी तय करेगी जिसमें 31 बड़ी सभाएं भी आयोजित की जाएंगी. इस यात्रा में 15 छोटी सभाएं और तीन दर्जन से ज्यादा नुक्कड़ सभाएं होंगी. इसके अलावा 55 से ज्यादा रथ इस यात्रा में शामिल रहेंगे. इस यात्रा में करीब 12 रैली और रोड शो प्रस्तावित हैं. यह 42 विधानसभाओं से होकर गुजरेगा.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर इन पांच यात्राओं का भोपाल में समागम और कार्यकर्ता महाकुंभ आयोजित किया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता शामिल होने जा रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी इस अवसर पर कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित भी करेंगे.
इन रास्तों से गुजरेगी यह यात्रा
खंडवा से पहले दिन शुरू होने वाली यात्रा हरसूद नेपानगर होते हुए दूसरे दिन बुरहानपुर पंधाना और बिकन गांव में प्रवेश करेगी, इसके अलावा तीसरे दिन बड़वाह भीकनगांव खरगोन और चौथे दिन कचरवाद महेश्वर होते हुए धर्मपुरी तक पहुंचेगी, वहीं यात्रा पांचवें दिन बड़वानी जिले में प्रवेश करेगी. यात्रा अपने सातवें दिन में धार जिला और उसके बाद अलीराजपुर झाबुआ होते हुए 12 दिन इंदौर प्रवेश करेगी. इंदौर में से यह यात्रा 15वें दिन सांवेर से होते हुए देवास में प्रवेश कर जाएगी.
कांग्रेस ने उठाए सवाल तो बीजेपी ने दिया यह जवाब
यात्रा पर इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि जिस तरह कांग्रेस ने यात्रा को लेकर सवाल उठाए हैं तो वह अपने आप में हास्यास्पद है. बीजेपी आज से नहीं शुरू से ही प्रदेश वासियों के भले के लिए काम करती आई है. कांग्रेस क्या कहती है इससे बीजेपी के कार्यकलापों पर कोई असर नहीं होता है. यात्रा को लेकर कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने भी अपनी बात रखी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)