MP News: विकास यात्रा में भीड़ जुटाने के लिए BJP नेताओं ने लिया बार बालाओं का सहारा, बच्चों के सामने अश्लील डांस
MP BJP Vikas Yatra: निवाड़ी विधानसभा के बीजेपी नेताओं ने बासवान गांव के पंचायत भवन में अश्लील डांस करा दिया. इसके बाद कांग्रेस ने बीजेपी की इस यात्रा पर सवाल खड़े किये हैं.
![MP News: विकास यात्रा में भीड़ जुटाने के लिए BJP नेताओं ने लिया बार बालाओं का सहारा, बच्चों के सामने अश्लील डांस Niwari BJP leaders in vikas yatra organized bar girls dance in school building to attract crowd ANN MP News: विकास यात्रा में भीड़ जुटाने के लिए BJP नेताओं ने लिया बार बालाओं का सहारा, बच्चों के सामने अश्लील डांस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/66c4d5797bbf52a5065711b7ce7b4b141676289110948561_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BJP Vikas Yatra: मध्य प्रदेश से अजीबो-गरीबो खबर सामने आयी है. राज्य में आये दिन कुछ न कुछ ऐसी राजनीतिक घटनाएं सामने आती रहती है, जो चर्चा का विषय बन जाती है. बता दें कि यहां बीजेपी के द्वारा विकास यात्रा निकाली जा रही है. इस विकास यात्रा का राज्य के कुछ जगहों पर विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है. राज्य में विकास यात्रा में भीड़ जुटाने के लिये बीजेपी बार बालाओं का सहारा ले रही है. मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले और पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्रों की विकास यात्रा में भीड़ जुटाने के लिए बार बालाओं का सहारा लिया गया. निवाड़ी विधानसभा के बीजेपी नेताओं ने बासवान गांव के पंचायत भवन में अश्लील डांस करा दिया.
स्कूली बच्चों के सामने डांस करवाया
इतना ही नहीं नयाखेरा गांव के स्कूल भवन में ही बार बालाओं का अश्लील डांस करा दिया गया. बड़ी बात तो ये है कि वहां स्कूली बच्चे बैठे नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर पृथ्वीपुर विधानसभा के नेता भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने भी खिस्टोंन गांव सहित अनेक गांवों में बेड़नियां बुलाकर राई डांस करा दिया. एक जगह तो जनपद अध्यक्ष के पति नर्तकियों के साथ मंच पर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. इसका वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियों के संबंध में सत्ताधारी बीजेपी के नेता कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. वहीं अब इस मामले में कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
निवाड़ी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह दांगी और कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अजय यादव ने बीजेपी की विकास यात्रा को फ्लॉप बताया. इसके साथ ही कहा कि सरकार ने राज्य में विकास नहीं किया, इसलिए उनकी विकास यात्रा में लोग नहीं जुट रहे हैं. इसलिए बीजेपी भीड़ जुटाने के लिए बार बालाओं का सहारा ले रही है और सामाजिक मर्यादाओं को तार तार कर रही है. दरअसल इन दिनों पूरे प्रदेश में बीजेपी संगठन और सरकार के निर्देश पर सभी विधायक और मंत्री विकास यात्रा निकाल रहे हैं. इसके तहत वे अपने-अपने क्षेत्रों में सरकार के कामकाज की उपलब्धियां गिना रहे हैं.
रिपोर्ट- धर्मेश त्रिपाठी
ये भी पढ़ें: MP Assembly Elections: क्या बुधनी में सीएम शिवराज को चुनौती देगा आदिवासी चेहरा? सज्जन सिंह वर्मा ने दिए ये संकेत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)