Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के निवाड़ी (Niwari) जिले के ओरछा में आज (28 नवंबर) को गाजे-बाजे के साथ भगवान श्रीराम राजा सरकार की बारात निकाली जाएगी. नगर भ्रमण और स्वागत-सत्कार के बाद बारात वापस मंदिर लौटेगी. इसके बाद विधि-विधान से मंदिर परिसर में भगवान का टीका होगा और पाणिग्रहण संस्कार की रस्में पूरी होंगी. बुंदेलखंड की अयोध्या के नाम से प्रसिद्ध राजा राम की नगरी ओरछा में श्रीराम-जानकी विवाह महोत्सव के दौरान रविवार को मंदिर के आंगन में मंडप और हल्दी की रस्म हुई. इसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु झूमकर नाचे. कलेक्टर तरुण भटनागर द्वारा मंडप स्थापना एवं पूजन किया गया. इसके बाद श्रीराम जानकी विवाह के प्रीतिभोज का आयोजन स्थानीय रामराजा धर्मशाला में किया गया. इस भंडारे में बुंदेलखंड के अलावा बाहर से आए करीब 50 हजार श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया.
ठाठ-बाट के साथ निकालती है बारात
आज सोमवार को श्री रामराजा सरकार पूरे राजसी ठाठ बाट के साथ दूल्हा बनकर निकलेंगे. नगर में द्वार-द्वार पर मंगल गायन के साथ भगवान का तिलक किया जाएगा. इस पावन महोत्सव पर धार्मिक नगरी ओरछा को दुल्हन की तरह सजाया गया है. जगह-जगह तोरण द्वार बनाए गए हैं. बुन्देलखण्ड की अयोध्या कहलाने वाली ओरछा नगरी में पूरे राजसी ठाठ-बाट के साथ भगवान श्रीराम की बारात निकाली जाती है. इससे पहले जब भगवान मंदिर से बाहर आते हैं, तब सशस्त्र जवानों द्वारा उन्हें सलामी दी जाती है. बारात के सबसे आगे रघुकुल का प्रतीक चिन्ह, उसके बाद मशालची, चांदी की छड़ी लिये दरबान, भगवान को चंवर हिलाते हुए सेवक चलते हैं. बारात को हर घर पर रोककर उनकी आरती उतारी जाती है.
पुलिस जवान देते हैं गार्ड ऑफ ऑनर
शहर के ऐतिहासिक नजरबाग मंदिर में श्रीराम-जानकी विवाह महोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार को आकर्षक मंडप सजाया गया. संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ और भगवान को हल्दी लगाने की रस्म पूरी की गई. इस मौके पर महिलाओं ने बुंदेली विवाह गीत गाए. 29 नवंबर को भगवान सत्यनारायण कथा और प्रसाद वितरण का आयोजन होगा. इसके साथ ही पांच दिवसीय विवाह समारोह का समापन किया जाएगा. प्रचलित मान्यता के अनुसार ओरछा की महारानी गणेश कुंवर पुष्य नक्षत्र में भगवान राम की इस मूर्ति को आयोध्या से नंगे पैर पैदल चलकर ओरछा लायीं थीं. श्रीराम की प्रतिमा ओरछा लाये जाने के बाद बुन्देलखण्ड में इन्हें ओरछाधीश रामराजा सरकार के रूप में मान्यता दी गई. ओरछा के रामराजा इस मायने में भी अद्वितीय हैं कि इन्हें प्रतिदिन पुलिस के जवान बकायदा दिन के चारों पहर गार्ड ऑफ ऑनर देते हैं.