MP Latest News: मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में पुलिस ने बुजुर्ग से लिफ्ट मांगकर रेप और छेड़खानी के आरोपों में फंसाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. आरोपियों ने बुजुर्ग को रेप के आरोप में फंसाने की धमकी देकर 10 लाख रुपये की मांग की थी. पुलिस ने गिरोह के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक महिला आरोपी फरार होने में कामयाब हो गई.


घटना का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी ने बताया कि 24 मार्च 2025 को टीकमगढ़ जिले के बम्होरी कला गांव के रहने वाले बुजुर्ग रामकिशोर राजपूत अपनी बाइक से टेहरका जा रहे थे, तभी रास्ते में एक लड़की ने उनसे लिफ्ट मांगी. थोड़ी दूर चलने के बाद लड़की ने उनकी बाइक रुकवाई और अपने तीन साथियों को बुला लिया. आरोपियों ने बुजुर्ग को घेर लिया और धमकी दी की अगर 10 लाख रुपये नहीं दिए तो उनके खिलाफ रेप और छेड़खानी का केस दर्ज करवा देंगे.


पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
बुजुर्ग ने अपने बेटे को फोन कर 10 लाख रुपये लाने को कहा, जब हरिशंकर अपनी बुलेरो लेकर आरोपियों के बताये हुए स्थान पर अपने गांव वालों के साथ पहुंचा तो ग्रामीणों को आता देख आरोपियों ने बुजुर्ग की बाइक, मोबाइल और अपनी बाइक लेकर फरार हो गए. पीड़ित ने टेहरका थाने में पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि एक महिला आरोपी फरार हो गए.


गांववालों को देख आरोपी फरार
एडिशनल एसपी का कहना है कि फरियादी का बेटा गाड़ी में 10-12 लोगों को एक साथ लेकर आया था. ऐसी स्थिति में आरोपी मौके से फरियादी की बाइक और मोबाइल लेकर के फरार हो गए. इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. साथ ही पूरी मुस्तादी से जांच की गई. साइबर सेल की सहायता से इस पूरे मामले का खुलासा किया गया.


(धर्मेश त्रिपाठी की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: नवरात्र पर BJP विधायक ने की मीट की दुकानें बंद करने की मांग, कांग्रेस नेता बोले, 'रमजान में शराब...'