Ujjain Rape Case: उज्जैन में बच्ची से रेप के मामले में आरोपी के मकान पर बुलडोजर चलाने को लेकर पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने कहा कि मंगलवार को बुलडोजर चलाने की कोई कार्रवाई होने वाली नहीं है. यह कार्रवाई बुधवार को होगी. दूसरी तरफ पुलिस सूत्रों का यह भी कहना है कि आरोपी की कोई बड़ी प्रॉपर्टी भी सामने नहीं आई है. 


उल्लेखनीय है कि 25 सितंबर की सुबह सतना की रहने वाली 12 वर्षीय बालिका के साथ भरत सोनी नामक ऑटो चालक ने रेप किया था. इस घटना के बाद आरोपी भरत सोनी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. उसका इंदौर में इलाज चल रहा है. इसी बीच कुछ लोगों ने आरोपी भरत सोनी के मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग भी उठाई. पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा का कहना है कि मंगलवार को बुलडोजर चलाने की ऐसी कोई कार्रवाई नहीं होगी. बुधवार को जरूर आरोपी के मकान पर बुलडोजर चलाया जाएगा. 


कोई वैध प्रॉपर्टी की जानकारी नहीं 
दूसरी तरफ पुलिस विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी भरत सोनी के परिवार के सदस्य नानाखेड़ा क्षेत्र में सड़क किनारे चद्दर का झोपड़ा बनाकर निवास करते हैं. पुलिस को अभी तक भरत सोनी की कोई भी वैध और बड़ी प्रॉपर्टी की जानकरी नहीं मिली है. पुलिस ने नगर निगम के माध्यम से भी जानकारी हासिल कर ली है. भरत का परिवार काफी निर्धन है. उसके पिता भी ऑटो चलाते हैं जबकि भाई छोटी सी दुकान संचालित करता है. आरोपी के झोपड़ीनुमा घर में छोटा सा मंदिर भी बना है.


परिवार वालों ने की दोषी पर कार्रवाई की मांग
इस घटना के बाद भरत सोनी के पिता राजू सोनी का स्पष्ट बयान सामने आया था. उन्होंने कहा था कि अगर किसी ने गलत किया है तो उसपर कार्रवाई होना चाहिए. भरत सोनी के भाई और मां ने भी इस बात को प्रमुखता से उठाया कि अगर उनके परिवार के सदस्य ने कोई गंभीर अपराध किया है तो उसे सख्त से सख्त सजा मिलना चाहिए. इस बयान के बाद पुलिस का हौसला और बढ़ गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक अधिकारियों ने स्पष्ट कहा है कि पूरे मामले की तहकीकात के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें: Vande Bharat Train में सफाई के लिए '14 Minute Miracle' योजना शुरू, वन्दे वीरों ने चंद मिनटों में पूरा किया टास्क