MP Corona News: मध्य प्रदेश में धीरे-धीरे कोरोना की स्थिति काबू में आती जा रही है. कई जिलों में एक भी कोरोना का मरीज मौजूद नहीं है. हालांकि जबलपुर में एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण के कारण मौत दर्ज हुई है. मध्य प्रदेश में अब कोरोना मरीजों की संख्या 700 से भी कम हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 80 मामले सामने आए हैं. अब मध्यप्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 698 पर पहुंच गई है. हालांकि सैंपलिंग में भी थोड़ी कमी देखने को मिल रही है.
जबलपुर में कोरोना के कारण एक मौत दर्ज
मध्य प्रदेश में लिए 3548 लोगों के सैंपल में 80 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि 3466 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव निकली है. इस तरह पॉजिटिविटी की दर 2.2 फीसद रह गई है. जबलपुर में कोरोना संक्रमण से एक मौत हुई है. टीकाकरण में आई तेजी के कारण पॉजिटिव मरीजों की संख्या काफी कम देखने को मिल रही है.
Chhindwara: गिरिराज सिंह बोले- PM पद की कुर्सी खाली नहीं, बतौर CM नीतीश कुमार की आखिरी पारी
मध्य प्रदेश के कई जिलों से राहत की खबर
राहत की बात है कि मध्य प्रदेश के कई जिलों में कोरोना वायरस का एक भी सक्रिय मरीज मौजूद नहीं है. आगर मालवा, अलीराजपुर, अनूपपुर, अशोक नगर, बालाघाट, बड़वानी, रीवा, रतलाम, पन्ना, मंदसौर, भिंड, बैतूल, बुरहानपुर, छतरपुर, छिंदवाड़ा, देवास, धार, नीमच, सतना, विदिशा, उमरिया, सिंगरौली, सीधी, श्योपुर, शाजापर, सिवनी जिलों में एक भी कोरोना का मामला उजागर नहीं हुआ है.
कोरोना से बचाव के लिए मास्क है कारगर
कोरोना स्पेशलिस्ट डॉक्टर रौनक एलची के मुताबिक वर्तमान समय में भी लोगों को मास्क लगाने की आवश्यकता है. इसके अलावा टीकाकरण अभियान में भी लोगों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. टीकाकरण का असर है कि कोरोना संक्रमण पर काफी हद तक रोक लग गई है. हालांकि अभी कहना मुश्किल है कि कोरोना वायरस का खतरा टल गया है.