Ladli Behna Yojana: निपट गए विधानसभा चुनाव, क्या अब भी आएंगे लाड़नी बहना के पैसे, जानें इसपर क्या बोले शिवराज
Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं को हर महीने की 10 तारीख को पैसे मिलते हैं. चुनाव के बाद अब तक राज्य में सरकार का गठन नहीं हुआ है इसलिए इसबार संशय बना हुआ है.
Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान लाड़ली बहना योजना के खूब चर्चे हुए थे. राजनीति के जानकार मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की बंपर जीत के लिए इसी योजना को प्रमुख वजह भी बता रहे हैं. अब चुनाव संपन्न हो चुके हैं और लाड़ली बहना योजना के तहत मिलने वाली राशि की मासिक तारीख भी आ गई है. हालांकि अभी राज्य में नई सरकार का गठन नहीं हुआ है, ऐसे में इसबार लाड़ली बहना योजना की राशि आएगी या नहीं ये संशय बना हुआ है.
हालांकि मध्य प्रदेश के केयरटेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार की सुबह एक ट्वीट किया, जिसमें लाड़ली बहना योजना का जिक्र था. इस ट्वीट के बाद लोगों की उम्मीद जगी है कि इसबार भी लाड़ली बहना योजना का पैसा तय समय पर आ सकता है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्वीट में लिखा, "लाड़ली बहना, आज 10 तारीख है..."
बता दें प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने मार्च महीने में नर्मदा घाट किनारे लाड़ली बहना येाजना की घोषणा की थी. योजना के तहत फॉर्म भरने की शुरुआत हुई और जून महीने से इस योजना में रजिस्टर करने वाली महिलाओं को 1000 रुपए की राशि खाते में आना शुरू हो गई थी.
1 करोड़ से ज्यादा लाडली बहनें
योजना अंतर्गत मध्य प्रदेश की 1 करोड़ 32 लाख महिलाएं इस योजना की पात्र हैं. प्रति महीने 10 तारीख को लाड़ली बहनों के खाते में राशि आती है. पहले यह राशि 1000 रुपए थी, जिसे बढ़ाकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 1250 रुपए कर दिया गया. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस राशि को 3000 रुपए तक बढ़ाने का वादा किया है. फिलहाल यह राशि 1250 रुपए आ रही है.
आज है10 तारीख, लेकिन...
आज यानी रविवार को 10 तारीख है. मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार के वादे अनुसार हर महीने 10 तारीख को प्रदेश की 1 करोड़ 32 लाख लाड़ली बहनों के खाते में राशि डल जाती है. लेकिन हाल ही में प्रदेश में विधानसभा के चुनाव हुए हैं. हालांकि अभी तक सीएम का चेहरा क्लीयर नहीं हो सका है, जिसकी वजह से प्रदेश में नई सरकार का शपथ समारोह भी अभी नहीं हुआ है. ऐसे में लाडली बहनों को संशय बना हुआ है कि आज राशि आएगी या नहीं.