शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान को रिलीज होने में कुछ घंटों का समय बचा है. मध्य प्रदेश के सिनेमाघरों में 25 जनवरी की सुबह से दर्शक फिल्म पठान देखने उमड़ेंगे. ऐसे में विरोध और प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए सिनेमाघर के संचालकों ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. सिनेमाघर के संचालकों को अभी भी आशंका है कि फिल्म रिलीज होने के बाद विरोध हो सकता है. मध्य प्रदेश की धार्मिक राजधानी उज्जैन में सुबह 8:00 बजे पहला शो देखा जाएगा.


फिल्म पठान सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार


पीवीआर के मैनेजर अब्दुल रऊफ ने बताया कि फिल्म पठान रिलीज होने पर विरोध की आशंका को देखते हुए पुलिस को पत्र लिखकर मदद मांगी गई है. इसी तरह मध्य प्रदेश के दूसरे शहरों में भी पुलिस से मदद मांगकर शो शांतिपूर्वक चलाए जाने की खबर है. विरोध और भय की आशंका के बीच पुलिस तगड़े इंतजाम का दावा कर रही है. देवास पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह ने बताया कि एक टॉकीज में फिल्म पठान रिलीज होने जा रही है. किसी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने की पुलिस ने पुख्ता तैयारी की है.




संचालकों ने पुलिस को पत्र लिखकर मांगी सुरक्षा


रतलाम पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने कहा कि जिले के चार टॉकीज में फिल्म रिलीज होने जा रही है. तीन सिनेमाघर रतलाम में हैं और एक जावरा में है. सभी जगह पुलिस सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. आमतौर पर रिलीज होनेवाली फिल्मों का पोस्टर पीवीआर के बाहर और सार्वजनिक स्थानों पर भी लगा दिए जाते हैं. दर्शकों की भीड़ का फिल्म के प्रति आकर्षण बढ़ाने की कवायद की जाती है. लेकिन फिल्म पठान को लेकर ऐसा कुछ भी नजारा देखने को नहीं मिल रहा है. पीवीआर के बाहर पठान फिल्म का पोस्टर तक नहीं लगाया गया है. फिल्म के एक गाने में भगवा रंग पर आपत्ति जताते हुए कई शहरों में हिंदूवादी संगठनों ने विरोध प्रर्दशन किया था. 





Ghadi Wale Baba: उज्जैन के 'घड़ी वाले बाबा', रात-दिन आती है टिक-टिक की आवाज, भक्तों ने किया चौंकाने वाला दावा