Madhya Pradesh Big Cities Weather and Pollution Report Today: मध्य प्रदेश के मौसम में बड़ा परिवर्तन हुआ है. प्रदेश में फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि कोहरे का कहर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान गिरेगा. हालांकि दिसंबर के शुरू में हल्की बारिश के बाद ठंड बढ़ने की संभावना व्यक्त की गई थी लेकिन कुछ खास असर नहीं दिखा. अब अनुमान है कि दिसंबर के दूसरे हफ्ते में सर्दी बढ़ेगी. पश्चिमी विक्षोभ के जाने का बाद सर्दी शुरू हो जाएगी. वहीं पारा 10 डिग्री से नीचे जाना शुरू हो जाएगा. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अब बारिश होने की उम्मीद नहीं है. मौसम अब शुष्क रहेगा. नमी नहीं होने की वजह से बादल छाए रहने की उम्मीद भी अब नहीं है.


जानें, मध्य प्रदेश के बड़े शहरों में आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?


भोपाल 


भोपाल में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. कोहरा छाया रहेगा. भोपाल में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 101 दर्ज किया गया है.


इंदौर 


इंदौर में आज मैक्सिमम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सुबह कोहरा प्रकोप रहेगा. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 176 है.


जबलपुर


जबलपुर में आज मैक्सिमम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. भोपाल और इंदौर की तरह जबलपुर में भी कोहरा छाया हुआ है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 140 है.


ये भी पढ़ें-


Madhya Pradesh News : टंट्या भील के बलिदान दिवस पर जमकर नाचे मध्य प्रदेश के राज्यपाल व मुख्यमंत्री


Madhya Pradesh: ओमीक्रॉन से डरने की जरूरत नहीं है, मध्य प्रदेश में है तैयारी - गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा