Indore Weather Forecast: नौतपा के बाद भी गर्मी से नहीं मिली राहत, चिलचिलाती धूप ने लोगों को किया परेशान
इंदौर में नौतपा के बाद भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 15 जून के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
Indore Weather: इंदौर सहित पूरे प्रदेश में नौतपा के दौरान कभी तेज तो कभी काम गर्मी का दौर बना हुआ था. लेकिन अब जाते जाते नौतपा के बाद भी गर्मी का असर कम नहीं हुआ है. जिससे लोगो को फिर एक बार तेज गर्मी से दो चार होना पड़ रहा है. मौसम जानकारों के अनुसार कुछ दिनों बाद शहर में बादल छाए रहेंगे और हवाओं की गति भी तेज रहेगी.
नौतपा के बाद भी तप रहा इंदौर
दरअसल, इंदौर में इस बार नौतपा की शुरुआत पूर्व के अनुसार सामान्य देखी गई. लेकिन नौतपा के अंतिम दिनों में गर्मी के बढ़ने का सिलसिला फिर एक बार शुरू हो गया था. जो अभी भी कायम है. नौतपा के शुरुआत में पश्चिमी विक्षोभ के असार से जहां दिन का तापमान सामान्य बना हुआ था. वहीं पिछले दो दिनों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
41 के पार पहुंचा पारा
वहीं मौसम वैज्ञानिक रणजीत वानखेड़े के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के अलावा अन्य कोई सिस्टम फिलहाल सक्रिय नहीं है. साथ ही दक्षिण की तरफ से आने वाले हवाओं के कारण इंदौर सहित पूरे मालवांचल में गर्मी बढ़ी है. शुक्रवार को यह सामान्य तापमान से एक डिग्री अधिक 41.05 रहा. वहीं गुरुवार को यह तापमान 40.05 आंका गया था. शुक्रवार को चली हवाओ कर काऱण गर्मी अहसास कम रहा. अब 05 जून के बाद तापमान में गिरावट होने लगेगी. वहीं 15 जून के बाद ही गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. आपको बता दें कि इस वक्त इंदौर में नौतपा के बाद भी गर्मी से लोग काफी परेशान दिख रहे हैं और वह बारिश होने का इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: