(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कांग्रेस नेता के खिलाफ अपमानजनक नारेबाजी, हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता पर आरोप, एफआईआर दर्ज
NOORI KHAN : मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष नूरी खान के खिलाफ उज्जैन में अश्लील और अपमानजनक नारेबाजी हुई. इस मामले में माधव नगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
Ujjain News: धार्मिक नगरी उज्जैन में टावर चौक पर हिंदूवादी संगठन के प्रदर्शन के दौरान मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष नूरी खान के खिलाफ अपमानजनक नारेबाजी हुई थी. इस मामले में नूरी खान ने टावर चौक पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर धरना देकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. इस मामले में माधव नगर थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
असम के पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक रकीब उद्दीन की पत्नी और मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष नूरी खान के खिलाफ 2 दिन पहले उज्जैन के टावर चौक पर प्रदर्शन हुआ था. इस दौरान अश्लील नारेबाजी भी हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस घटना के बाद नूरी खान ने टावर चौक के समीप डॉ अंबेडकर की प्रतिमा के नीचे प्रदर्शन किया.
नूरी खान का आरोप था कि उन्हें लज्जित करने के लिए अश्लील नारेबाजी की गई. इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होना चाहिए. पुलिस ने शिकायत मिलने पर नूरी खान की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. अभी आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है. वीडियो में अश्लील नारेबाजी तो सुनाई दे रही है मगर नारे लगाने वाले व्यक्ति का चेहरा नजर नहीं आ रहा है. माधव नगर थाना प्रभारी मनीष लोधा के मुताबिक अज्ञात आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
छात्रा से मारपीट के बाद शुरू हुआ था विवाद
दरअसल इस पूरे विवाद की शुरुआत नर्सिंग कॉलेज की छात्रा के साथ मारपीट के साथ हुई थी. उज्जैन के मिर्ची नाला क्षेत्र में पिछले दिनों नर्सिंग कॉलेज की छात्रा के साथ मारपीट हुई थी. अल्पसंख्यक वर्ग की की छात्रा अस्पताल में भर्ती थी जिसे देखने के लिए नूरी खान पहुंची. इसके बाद नूरी खान के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के लोगों के साथ-साथ कांग्रेस नेताओं ने पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर प्रदर्शन करते हुए एसपी सचिन शर्मा को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान कंट्रोल रूम के बाहर शोएब नामक एक युवक ने महाकाल की सवारी को लेकर धमकी दे डाली, जिसके बाद से ही हिंदूवादी संगठनों का गुस्सा फूट पड़ा. इस पूरे मामले की अगुवाई कर रही नूरी खान के खिलाफ हिंदूवादी संगठन के लोगों ने प्रदर्शन कर दिया.
शोएब को पुलिस खिला चुकी है जेल की हवा
नर्सिंग कॉलेज की छात्रा के दोषियों का मकान नहीं तोड़े जाने पर अपने महाकाल की सवारी को लेकर धमकी दी थी, जिसके बाद माधव नगर थाना पुलिस ने ही शोएब के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल की हवा खिला दी. नूरी खान का कहना है कि शोएब के के बयान को लेकर उनके द्वारा भी निंदा की गई थी. बावजूद इसके उन्हें टारगेट किया जा रहा है. शोएब ने जो किया था, वह गलत है. इस पूरे मामले का पुरजोर विरोध किया गया. नूरी खान का यह भी कहना है कि शोएब को वह जानती तक नहीं थी.