MP Politics: मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष नूरी खान ने दिया सभी पदों से इस्तीफा, बताई वजह
Noori Khan News: एमपी की सियासत में नूरी खान कांग्रेस का एक अहम चेहरा हैं. वे कांग्रेस के संगठन सहित कई अहम पदों पर कार्य कर चुकी हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को उन्होंने पत्र भेजा है.
![MP Politics: मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष नूरी खान ने दिया सभी पदों से इस्तीफा, बताई वजह Noori Khan MP Mahila Congress Committee Vice President Resigns before Lok Sabha Election 2024 ann MP Politics: मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष नूरी खान ने दिया सभी पदों से इस्तीफा, बताई वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/25/6b22bb4d2e380399f4c91c3c50e0550e1708863563067651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ujjain News : मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष नूरी खान ने अपने सभी पार्टी दायित्वों से इस्तीफा दे दिया है. नूरी खान कांग्रेस के कई पदों पर रह चुकी हैं. वह पिछले 25 सालों से सीधे कांग्रेस से जुड़ी हुई थी. नूरी खान ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान उज्जैन उत्तर विधानसभा सीट से टिकट की मांग कर रही थीं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को पत्र भेजकर नूरी खान इस्तीफा दे दिया है.
महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष नूरी खान ने बताया कि वह पिछले 25 सालों से लगातार कांग्रेस से सीधे रूप से जुड़ी हुई थीं. वह कांग्रेस में कई पदों पर काम कर चुकी हैं. उनकी शुरुआत छात्र राजनीति से हुई थी. उन्हें उज्जैन जिले का एनएसयूआई का अध्यक्ष भी बनाया गया था. इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस सहित कई कांग्रेस के आनुषंगिक संगठनों में महत्वपूर्ण पदों पर रह चुकी हैं. उनके विधानसभा चुनाव के पहले नीमच का प्रभारी भी बनाया गया था. नूरी खान ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को चिट्ठी भेज कर सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है.
जमानत पर हैं नूरी खान
कांग्रेस नेत्री नूरी खान पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाना और जन आंदोलन के दो दर्जन से ज्यादा मुकदमें अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. कोरोना काल में भी उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी. नूरी खान को एक मामले में कोर्ट से सजा हुई है, फिलहाल वह जमानत पर बाहर हैं. इसके अलावा नूरी खान से जुड़े कई अन्य मामले न्यायालय में विचाराधीन हैं.
इस्तीफे की क्या है वजह?
नूरी खान ने इस्तीफा देने के साथ-साथ इस बात का भी जिक्र किया है कि उनकी कुछ ही महीने पहले मेजर सर्जरी हुई है. इस वजह से वे संगठन का दायित्व निभाने में पूरी तरह सक्षम नहीं हैं. इसके अलावा नूरी खान ने इस बात का भी जिक्र किया है कि वह साल 2024 में लंबे वक्त के लिए धार्मिक यात्रा पर जा रही हैं, इसलिए भी वह संगठन का कार्य नहीं कर पाएंगी. हालांकि नूरी खान ने कांग्रेस की विचारधारा से जुड़े रहने का आश्वासन दिया. नूरी खान के पति असम के मंत्री रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
MP News: महाकालेश्वर मंदिर के नंदी गेट के पास चला उज्जैन नगर निगम का बुलडोजर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)