नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने रिक्रूटमेंट 2021 के अंतर्गत अपरेंटिस के 1295 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों पर सेलेक्शन होने के बाद कैंडीडेट्स को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की बहुत सी यूनिट्स में पोस्टिंग दी जाएगी. यह भी जान लें कि फिलहाल ये अपरेंटिस पद एक साल के लिए हैं.
उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के युवा जिन्होंने संबंधित क्षेत्र में आईटीआई एग्जाम पास किया हो एनसीएल अपरेंटिस रिक्रूटमेंट 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए आपको अपरेंटिसशिप इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खुद को रजिस्टर कराना होगा. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है – apprenticeshipindia.org
महत्वपूर्ण तारीखें -
यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन अभी आरंभ नहीं हुए हैं. इन पदों के लिए आवेदन आरंभ होंगे 06 दिंसबर 2021 से और इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख है 20 दिसंबर 2021.
इस रिक्रूटमेंट प्रक्रिया के अंतर्गत वेल्डर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन और मोटर मैकेनिक के 1200 से ऊपर पद भरे जाएंगे.
वैकेंसी डिटेल –
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के अपरेंटिस पदों का वैकेंसी डिटेल इस प्रकार है.
वेल्डर – 88 पद
फिटर – 685 पद
इलेक्ट्रीशियन – 430 पद
मोटर मैकेनिक – 92 पद
न्यूनतम योग्यता –
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का पद के अनुसार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से आठवीं अथवा दसवीं कक्षा पास करना अनिवार्य है. इसके साथ ही जरूरी है कि कैंडिडेट ने संबिधित क्षेत्र में आईटीआई डिप्लोमा भी लिया हो.
अगर आयु सीमा की बात करें तो इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 16 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष तय की गई है.
चयन प्रक्रिया -
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के अपरेंटिस पदों पर कैंडिडेट का चुनाव मेरिट लिस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा. इन पदों से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी विस्तार से पाने के लिए नॉर्दर्न कोलफील्ड्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं जिसका पता इस प्रकार है – nclcil.in
यहां इन पदों के लिए विज्ञापन दिया हुआ है जिसे क्लिक करके आप इस बारे में जानकारी पा सकते हैं लेकिन याद रहे कि आवेदन apprenticeshipindia.org पर ही करने हैं.