भोपाल: मध्य प्रदेश में उत्तरी हवाएं आना शुरू हुई हैं. इससे ठंड काफी बढ़ गई है. ग्वालियर में न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस और नौगांव में 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.  में रिकोर्ड किया गया. भारतीय मौसम केंद्र भोपाल के वैज्ञानिक अशफाक हुसैन ने तापमान में अभी और गिरावट की संभावना जताई है. भोपाल समेत मध्य प्रदेश के कई शहर शीतलहर की चपेट में आ गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार नए साल की शुरुआत में उत्तर के पहाड़ी राज्यों से लेकर पूर्वी और उत्तरी मध्य प्रदेश के अधिकांश इलाकों में घना कोहरा रह सकता है.


मध्य प्रदेश में कोहरा


अभी ग्वालियर और इंदौर में कोहरा छाने लगा है.यहां पर दृश्यता एक किलो मीटर तक रह गई है.जबलपुर में भी कोहरा पड़ रहा है. भोपाल में सुबह के समय हल्का कोहरा है.अगले कुछ दिनों में ग्वालियर,चंबल में कोहरा और बढ़ सकता है. मौसम विभाह का कहना है कि पिछले 24 घंटो में प्रदेश के सभी संभागों का मौसम शुष्क रहा. विभाग ने कहा है कि प्रदेश के सभी संभागों के न्यूनतम तापमान में कोई  विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है. रीवा, शहडोल, जबलपुर और नमर्दापुरम जिले में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी अधिक रहा. वहीं ग्वालियर संभाग के जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम और शेष संभागों में तापमान सामान्य दर्ज किया गया.


उत्तरी हवाओं के कारण प्रदेश के कई जिलों में रात का पारा 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे आ गया.दतिया सबसे ठंडा रहा.यहां न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस के नीचे आ गया.इसके अलावा धार, गुना, ग्वालियर, पचमढ़ी, राजगढ़, रतलाम, खजुराहो, नौगांव और सागर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे चला गया.


कब से बदल सकता है मौसम


मौसम विभाग ने 27 से 30 दिसंबर के बीच दिन और रात के तापमान में मामूली बढ़त की संभावना जताई है. अभी पश्चिमोत्तर हवाएं पहाड़ों से बर्फीली हवाएं लेकर आ रही हैं, जो 27 से बदल जाएंगी.इसके चलते दिन और रात दोनों के तापमान में कुछ बढ़ोत्तरी होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार भूमध्यसागर से उठा पश्चिमी विक्षोभ हिमालय के क्षेत्रों में सक्रिय होगा.इसके कारण 29 दिसंबर के बाद पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी होगी.कुछ स्थानों पर बारिश के भी आसार हैं.


ये भी पढ़ें


MP Corona News: जबलपुर में कोविशील्ड की किल्लत, सिर्फ 28 प्रतिशत लोगों ने लगवाया बूस्टर डोज