Haj Yatra 2023: हज यात्रा के लिए अब भोपाल और इंदौर से मिलेगी सीधी फ्लाइट, कमेटी ने किए हैं ये इंतजाम
MP News: मध्य प्रदेश हज कमेटी ने हज हाउस में हज यात्रा का आवेदन फार्म भरने की भी व्यवस्था की है. यह सुविधा इस बार मुफ्त में उपलब्ध कराई जा रही है. पहले इसके लिए फीस ली जाती थी.
![Haj Yatra 2023: हज यात्रा के लिए अब भोपाल और इंदौर से मिलेगी सीधी फ्लाइट, कमेटी ने किए हैं ये इंतजाम Now direct flights from Bhopal and Indore to saudi arabia for Haj pilgrimage ANN Haj Yatra 2023: हज यात्रा के लिए अब भोपाल और इंदौर से मिलेगी सीधी फ्लाइट, कमेटी ने किए हैं ये इंतजाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/22/e5fcf29f6f315874864d15dd16cbf00d1677040871708271_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भोपाल: मध्य प्रदेश से हज यात्रा (Haj Yatra 2023) करने वाले हज यात्रियों के लिए 10 मार्च तक आवेदन प्रक्रिया चालू रहेगी.आवेदन की प्रक्रिया का शुभारंभ 10 फरवरी को हुआ था. इस बार नेशनल हज कमेटी के द्वारा मध्य प्रदेश से दो फ्लाइटों की व्यवस्था की गई है.इनमें से एक फ्लाइट भोपाल और दूसरी फ्लाइट सीधे इंदौर से अरब के लिए उड़ान भरेगी. इस बार करीब पांच हजार लोगों के हज यात्रा पर जाने का अनुमान है.
फार्म भरने में आए परेशानी तो यहां करे संपर्क
सूत्र बताते हैं कि इस बार हज यात्रियों के लिए खर्चा कम कर दिया गया है.मध्य प्रदेश हज कमेटी के अध्यक्ष रफत वारसी ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि हज यात्रा के लिए आवेदन 10 फरवरी को शुरू हुआ था.आवेदन 10 मार्च तक किया जा सकता है.उन्होंने कहा कि यदि फॉर्म भरने में किसी को कोई तकलीफ होती है तो वह सीधे हज हाउस आकर परामर्श ले सकता है. हज हाउस के माध्यम से भी आवेदन भरने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. पहले इसके लिए फीस ली जाती थी, इस बार यह व्यवस्था मुफ्त है.
भोपाल और इंदौर से सीधी फ्लाइट
हज कमेटी के अध्यक्ष ने यह भी बताया कि नेशनल हज कमेटी की सिफारिश पर भोपाल के साथ-साथ इंदौर से भी हज के लिए सीधी फ्लाइट की व्यवस्था कर दी गई है. हज कमेटी से मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश में से बड़ी संख्या में हज यात्री यात्रा करते हैं. इस बार भी करीब पांच हजार लोगों को हज यात्रा पर जाने का अनुमान है.हज कमेटी से मिली जानकारी के अनुसार हज यात्रियों के ठहरने उनके यात्रा संबंधी व्यवस्थाओं के लिए मक्का-मदीना में कमेटी के सदस्यों की लगातार चर्चा की जा रही है. इससे यहां से जाने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े. उन्होंने कहा कि फ्लाइट बढ़ जाने से मध्य प्रदेश के हज यात्रियों को अधिक लाभ मिलने की संभावना है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)