(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Politics: अब तीन की जगह पांच मंत्री करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी की मध्य प्रदेश में आगवानी, इन मंत्रियों का नाम जोड़ा गया
Bhopal News: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और मंत्री विश्वास सारंग को भी सौंपी गई प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की आगवानी की जिम्मेदारी. पहले केवल तीन मंत्रियों को ही बनाया गया था मिनिस्टर इन वेटिंग.
MP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 27 जून को मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं.उनके आगमन को लेकर प्रदेश की बीजेपी (BJP) सरकार बहुत गंभीर है. हर छोटे-छोटे मसलों पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है. पहले पीएम मोदी की अगवानी और विदाई के लिए तीन मंत्रियों को चयनित किया था,लेकिन इसमें इजाफा करते हुए पीएम मोदी की अगवानी और विदाई के लिए पांच मंत्रियों को जिम्मेदारी दी जा रही है. प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) और उच्च चिकित्सा शिक्षा मंत्री कैलाश विश्वास सारंग (Kailash Vishwas Sarang) राजधानी भोपाल में पीएम मोदी की अगवानी और विदाई की जिम्मेदारी संभालेंगे.
पहले किन मंत्रियों को मिली थी जिम्मेदारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी और विदाई के लिए पहले तीन मंत्रियों को चयनित किया गया था.इन मंत्रियों में नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव और पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल को मिनिस्टर इन वेटिंग नामित किया गया है. प्रधानमंत्री मोदी के भोपाल विमानतल पर अगवानी और विदाई के लिए नगरीय विकास और आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह को जिम्मेदारी दी है, जबकि जबलपुर विमानतल पर अगवानी और विदाई के लिए लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री गोपाल भार्गव जिम्मेदारी संभालेंगे, इसी तरह लालपुर एयरस्ट्रिप हेलीपेड शहडोल पर अगवानी और विदाई के लिए पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल को मिनिस्टर इन वेटिंग नामित किया गया है.लेकिन अब अगवानी और विदाई की लिस्टिंग में दो मंत्रियों का नाम और जोड़ा गया है. इसमें प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और उच्च चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग शामिल हैं.
भोपाल में संभालेंगे जिम्मेदारी
भोपाल में पीएम मोदी की अगवानी के लिए राजाभोज विमानतल पर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह मौजूद रहेंगे, जबकि रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर भी मंत्री भूपेंद्र सिंह ही जिम्मेदारी संभालेंगे. जबकि बीयू यूनिवर्सिटी हैलीपेड पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग पीएम मोदी की अगवानी करेंगे.इसके बाद लाल परेड ग्राउंड पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पीएम मोदी की अगवानी करेंगे.जबलपुर विमानतल पर अगवानी और विदाई का जिम्मा पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव और शहडोल में पीएम मोदी के अगवानी और विदाई के लिए पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री रामखेलावन पटेल मौजूद रहेंगे.
27 जून को आएंगे पीएम मोदी
बता दें प्रधानमंत्री 27 जून को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल और भोपाल आएंगे. कार्यक्रम को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान खासे अलर्ट है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को भोपाल प्रवास पर आएंगे, वे यहां रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से जबलपुर और इंदौर के लिए वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. इसके बाद भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री मोदी इसी दिन भोपाल से शहडोल जायेंगे और जिले में होने वाले कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे.
ये भी पढ़ें