मध्य प्रदेश स्कूल परीक्षाओं को लेकर ताजा अपडेट ये है कि यहां कि कक्षा एक से नौ तक की परीक्षा भी अब ऑफलाइन ही आयोजित करायी जाएगी. कोरोना के नियंत्रण में आने के बाद ऑनलाइन परीक्षाओं को लेकर चल रही ऊहापोह अब समाप्त हो गई है. एमपी गवर्नमेंट ने साफ किया है कि दसवीं से बारहवीं कक्षा की तरह अब पहली से नौंवी तक की परीक्षाएं भी ऑफलाइन ही आयोजित होंगी.


एमपी के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने इस बाबत निर्देश दिए हैं. यही नहीं परीक्षाओं के समय छात्रों को कोरोना सर्टिफिकेट लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जानते हैं और कौन से नियमों का करना होगा पालन.


आसान होंगे 10वीं और 12वीं के प्रश्न-पत्र –


मध्य प्रदेश बोर्ड दसवीं और बारहवीं के एग्जाम्स को लेकर शिक्षा मंत्री ने जानकारी दी है कि इन परीक्षाओं में प्रश्न-पत्र आसान बनाए जाएंगे. कोरोना के कारण छात्रों की पढ़ाई का जो नुकसान हुआ है उसे देखते हुए प्रश्न-पत्र का स्तर साधारण रखा जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि ऑनलाइन क्लासेस में जैसी पढ़ाई होनी चाहिए थी, वैसी नहीं हुई इसलिए छात्रों को असुविधा न हो इस बात का ध्यान रखा जा रहा है.


दस हजार लेट फीस पर क्या बोले मंत्री –


शिक्षा मंत्री ने ये भी कहा कि परीक्षा के दौरान बच्चों से कोविड सर्टिफिकेट नहीं मांगा जाएगा और अगर किसी बच्चे में लक्ष्ण दिखते हैं तो उसके लिए प्लान बी अलग से तैयार किया गया है.


यही नहीं जब उनसे दस हजार लेट फीस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया की इतनी लेट फीस पहले से है. कांग्रेस के कार्यकाल से ये चला आ रहा है और अगले सत्र में इसे बदलने के बारे में फैसला लिया जाएगा.


यह भी पढ़ें:


सीएम शिवराज का एलान - इंदौर में लता मंगेशकर के नाम से बनेगी संगीत अकादमी, महाविद्यालय और संग्रहालय, लगेगी प्रतिमा 


Delhi Schools: दिल्ली के पैरेंट्स के लिए जरूरी खबर, कोविड नियमों के चलते स्कूलों में हो सकता है ये बड़ा बदलाव