भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में बीते दिनों महाविद्यालय की ऑनलाइन मीटिंग (Online Meeting) में अपनी प्रोफेसर को अश्लील वीडियो (Porn Video) भेजने वालों को पुलिस की साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में से एक बीबीए का छात्र और एक उसका भाई है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने इसी तरह की हरकत फरवरी में भी की थी. लेकिन वो उस समय पकड़ में नहीं आए थे.


क्या है पूरा मामला


साइबर सेल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक गिरफ्तारी बीबीए का छात्र और उसका साथी फर्जी नाम से सिम कार्ड खरीदते थे. इसीलिए वह हरकत करने के बाद भी पकड़ में नहीं आ रहे थे. लेकिन वो एक गलती की वजह से पुलिस की गिरफ्त में आ गए. बीबीए के छात्र ने जब अश्लील वीडियो अपलोड किया तो वीडियो के बैकग्राउंड में आरोपी की स्लीपर और डिश एंटीना दिखाई दे रहे थे. इस सूत्र के आधार पर साइबर पुलिस ने टेक्नोलॉजी का भरपूर इस्तेमाल करते हुए डिश एंटीना की लोकेशन का पता लगाया. साइबर पुलिस की टीम ने इसके लिए 14-15 दिन तक कड़ी मेहनत की. 


फरवरी में भी की थी यह हरकत


सूत्रों की मानें तो आरोपी छात्र और उसका साथी इससे पहले भी फरवरी में इसी तरह की एक ऑनलाइन मीटिंग में इसी प्रकार की अभद्र और अश्लील हरकत कर चुके थे. लेकिन इंटरनेट और कंप्यूटर की जानकारी होने के कारण वे अपनी हरकत छुपा ले गए थे. इस बार मामला साइबर क्राइम पुलिस के पास था. साइबर सेल ने सख्ती दिखाते हुए तकनीक का इस्तेमाल किया और शातिर बीबीए छात्र और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया. 


साइबर पुलिस के एसपी वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि एक महिला प्रोसेसर ने एडीजी योगेश देशमुख से शिकायत की थी कि जूम मीटिंग के दौरान कोई उसे अश्लील फोटो और वीडियो भेजता है. इसी शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.


यह भी पढ़ें


Singrauli News: महाराष्ट्र से सिंगरौली पहुंचे कमलनाथ ने शिवराज सिंह की सरकार पर बोला हमला, बिजली पर किया यह दावा


Indore Crime News: थाना प्रभारी ने पुलिस कंट्रोल रूम में पदस्थ महिला अधिकारी को गोली मारी, फिर खुद किया सुसाइड की कोशिश