Indore News: इंदौर में आयुर्वेदिक चिकित्सा छात्र और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) कार्यालय के सामने आज विरोध प्रदर्शन किया. आयुर्वेद चिकित्सा छात्र और एनएसयूआई कार्यकर्ता आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी की परीक्षा का नतीजा (Ayurvedic Medical Officer Result) घोषित नहीं होने से नाराज थे. प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के खिलाफ नारेबाजी कर परीक्षा का नतीजा जल्द घोषित करने की मांग की. छात्रा शिल्पी पांडे ने बताया कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आयुष विभाग की 2022 में परीक्षा का रिजल्ट आज तक जारी नहीं किया है.


आयुर्वेद चिकित्सा छात्र और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन


फर्जी ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि आयुष विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती की जा चुकी है. ऐसे में रिजल्ट के बिना भर्ती केसे की जा सकती है. प्रदर्शनकारी छात्रों ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग कार्यालय का घेराव कर जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग की है. एमपीपीएससी की डिप्टी सेक्रेटरी राखी सहाय ने मीडिया को बताया कि आज कुछ लोग ज्ञापन लेकर आए हैं. उनका कहना है कि आयुष विभाग की परीक्षा का रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है. छात्रों से ज्ञापन लेकर जल्द रिजल्ट घोषित करने का आश्वासन दिया है.




आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी का नतीजा घोषित करने की मांग


उन्होंने बताया कि एक्सपीरियंस का बोनस मार्क्स मिलेगा. बोनस मार्क्स आयुष विभाग तय करेगा. उसके लिए कुछ मापदंड तय किए गए हैं. मापदंडों के आधार पर आयुष विभाग परीक्षा का नतीजा जारी करेगा. गौरतलब है कि एमपीपीएससी छात्र लगातार परीक्षा परिणामों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. बावजूद इसके मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा का परिणाम नहीं निकाल रहा है. ऐसे में छात्र आंदोलन करने को मजबूर हैं. 




MP Board Exam:एमपी बोर्ड परीक्षा की कॉपी जांचने में हुई बड़ी लापरवाही, अब 338 शिक्षकों को भेजा गया नोटिस