NSUI Protest Against Health Minister: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीति और तेज हो गई है. मंगलवार को कांग्रेस से जुड़े संगठन एनएसयूआई की मेडिकल विंग ने स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ अनूठा प्रदर्शन किया. एनएसयूआई मेडिकल विंग ने स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी (Prabhuram Choudhary) को नया नाम दिया. कार्यकर्ताओं ने बंगले पर पोस्टर चिपका कर स्वास्थ्य विभाग में नियम विरुद्ध तबादले का विरोध जताया. पोस्टर में लिखा गया था 'डॉ. बिकाऊ लाल चौधरी की तबादले की दुकान'.
स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ एनएसयूआई का अनूठा प्रदर्शन
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का कहना था कि स्वास्थ्य मंत्री का बंगला नहीं बल्कि बिकाऊ लाल चौधरी के तबादले का कारखाना है. एनएसयूआई मेडिकल विंग के संयोजक रवि परमार ने स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा किए स्वास्थ्य विभाग में लाखों रुपयों का लेन-देन कर धड़ल्ले से तबादले किए जा रहे हैं.
सरकार के भ्रष्टचारी रवैये की वजह से कर्मचारी परेशान हो रहे हैं. मध्य प्रदेश में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन और भूख हड़ताल कर रहे हैं और स्वास्थ्य मंत्री मौज उड़ा रहे हैं.
बंगले पर पोस्टर के जरिए तबादले में घोटाले का आरोप
रवि परमार ने स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री सत्ता के नशें में इतने मदहोश हो चुके हैं कि उनको कोई होश ही नहीं है. हम बीजेपी को चेतावनी देते हैं कि सत्ता का नशा ज्यादा दिन तक नहीं टिकने वाला. छह महीने बाद राज्य में कांग्रेस की सरकार बनेगी और सबका कच्चा चिट्ठा बाहर आएगा.
घोटालेबाज स्वास्थ्य मंत्री को हम सलाखों के पीछे भिजवाएंगे. रवि परमार ने कहा कि चौधरी अगर तबादलों का कारखाना बंद नहीं करते हैं तो प्रदेशभर में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन शुरू किया जाएगा.