MP Latest News: नीट पेपर लीक, नर्सिंग घोटाला और भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी जैसे मुद्दों को लेकर आज सोमवार (15 जुलाई) कांग्रेस की यूथ विंग प्रदेश भर में प्रदर्शन करेगी. बड़ा प्रदर्शन राजधानी भोपाल में होगा, जहां एनएसयूआई सीएम हाऊस का घेराव करेगी. प्रदर्शन को लेकर एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी भी भोपाल पहुंच गए. छात्र नेता रवि परमार ने बताया कि हम अलग-अलग मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री हाउस का घेराव करने जा रहे हैं. नीट और नर्सिंग घोटाले को लेकर एनएसयूआई प्रदेश के सभी शहरों में प्रदर्शन करेगी. 


25 में प्रभारी नियुक्त
प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस ने 25 प्रभारी नियुक्त किए हैं. एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के अनुसार आज नीट, नर्सिंग घोटाला और छात्र संघ चुनाव कराए जाने जैसे अहम मुद्दों को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में घेराव किया जाएगा. इस प्रदर्शन के लिए अमित मिश्रा और साहिल यादव को प्रदेश प्रभारी बनाया गया. इसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारियों और नेताओं के जुड़ने की उम्मीद है. 
 
किसके नेतृत्व में कहां होगा प्रदर्शन?
एनएसयूआई द्वारा बनाए गए जिला प्रभारियों में अंकुश भटनागर को आगर, रतलाम, मंदसौर और नीमच का प्रभारी बनाया गया है, जबकि कोविंद ठाकुर को जबलपुर, डिंडोरी, सिवनी, बालाघाट का प्रभारी नियुक्त किया है. इसी तरह सौरभ सिंह गौतम को सागर, टीकमगढ़, नरसिंहपुर का, करण तामसेतवार को रीवा, अभिमन्यु पुरोहित को भिंड, मुरैना. अंकित शिवहरे को छतिया, सचिन भदौरिया को श्योपुर, शादाब खान को ग्वालियर, माधव साखरीय को शिवपुरी, अमित कुशवाह को गुना, अशोकनगर की जिम्मेदारी सौंपी गई.


जैद खान को छतरपुर, आनंद पांडे को दमोह और पन्ना का, अमित मिश्रा को सतना, मंजुल त्रिपाठी को सिंधी-सिंगरौली और कटनी का, राहुल सोनी को उमरिया, शहडोल, अनुपपूर का, प्रतीक मालवीय को छिंदवाड़ा, बैतूल, हरदा का प्रभार सौंपा गया. आदित्य सोनी को नर्मदापुरम, हेमंत रजक को राजगढ़, रायसेन और सीहोर का, गोलू चंदेरी को उज्जैन, देवास और शाजापुर का, नीलेश महार को मंडला, मनीष मेवाड़ा को विदिशा, हरिओम सिसोदिया को भोपाल और अभिषेक यादव के नेतृत्व में धार-खरगोन में प्रदर्शन होगा.


भोपाल में होगा मुख्य प्रदर्शन
इसके अलावा शुभम दरबार को बड़वानी-झाबुआ और विक्रम राजवीर के नेतृत्व में खंडवा-बुरहानपुर में प्रदर्शन होगा. जबकि मुख्य प्रदर्शन राजधानी भोपाल में होगा, जिसमें एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी शामिल होंगे.


ये भी पढ़ें: MP Weather: एमपी के 12 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, IMD के ताजा अपडेट में जानें अपने जिले का हाल