MP Nursing College Scam: मध्य प्रदेश के जबलपुर नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा में राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस के तीन दिग्गज नेताओं ने इस मामले में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी केबिनेट में चिकित्सा शिक्षा मंत्री रहे विश्वास सारंग को लपेटे में लिया है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े की जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज की देखरेख में कराने की मांग की है. वही,मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी साफ कह दिया है कि कोर्ट या सीबीआई जो कहेगी, हम शत प्रतिशत उसके साथ खड़े रहेंगे.


पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने 31 मई को भोपाल में पत्रकारों से चर्चा के दौरान आरोप लगाया कि नर्सिंग घोटाले और इस भ्रष्टाचार में पूर्व सीएम शिवराज सिंह और तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग शामिल हैं. इन्हें भी जांच के दायरे में लेना जरूरी है. राज्यसभा सदस्य दिग्विजय ने कहा कि इस मामले में उन्होंने पीएम मोदी को पत्र भी लिखा है. दिग्विजय ने एसआईटी गठित कर हाईकोर्ट के मौजूदा जज से जांच कराने का आग्रह किया है.


जिनके खिलाफ जांच होनी है, वह खुद सरकार में मंत्री हैं.


विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने X पर ट्वीट कर आश्चर्य व्यक्त किया कि जिनके खिलाफ जांच होनी है, वह खुद सरकार में मंत्री हैं. सीएम को संबोधित ट्वीट में सिंघार ने लिखा कि मामले में तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की संलिप्तता किसी से छुपी नहीं है. उन्हें बचाने का प्रयास नहीं करना चाहिए.


वही,पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भी नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े में डॉ. मोहन यादव सरकार को घेरने की कोशिश की है. पटवारी ने X पर लिखा, "सोशल मीडिया बता रहा है आज  मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं!


यदि यह सच है, तो मेरे भी 5 सवाल हैं!"


1. व्यापमं तो छुपा गए, लेकिन नर्सिंग घोटाले का "असली-सच" जनता को कब बताएंगे! क्या नर्सिंगकांड में मंत्री की जवाब देही तय करेंगे क्या?
2. जंगलराज के टैग से मुक्ति कब मिलेगी? सरकार 100 दिन की कार्ययोजना का क्या हुआ?
3. मध्य प्रदेश में 17 बहनों के रोज़ अत्याचार के मामले सामने आ रहे है !(एनसीआरबी)के आंकड़ों का औसत !अब तक के सबसे असफल गृहमंत्री कानून-व्यवस्था कैसे सुधारेंगे?
4. रिजर्व बैंक ने कर्ज देने से मना कर दिया! फिर भी "सरकारी-लग्जरी" क्यों चल रही है?
5. अनुसूचित जाति जनजाति पर होने वाले अत्याचारों को लेकर कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधि मंडल मिलकर आपको सुझाव देना चाहते है समय देगें क्या !


मध्य प्रदेश के बहुचर्चित नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े मामले में तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की भूमिका को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के सामने भी सवाल खड़ा किया गया.31 मई को भोपाल में भाजपा कार्यालय में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम डॉ यादव से पूछा गया था,"कांग्रेस का आरोप है कि नर्सिंग घोटाले में पूर्व सरकार में विभागीय मंत्री रहे विश्वास सारंग की भूमिका की जांच होनी चाहिए, इस पर आपका क्या कहना है?"


अपने जवाब में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, "कोर्ट के निर्णय के आधार पर सीबीआई जांच कर रही है. इस जांच के आधार पर जो निर्देश कोर्ट दे रहा है, उस पर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. मैं आश्वस्त करता हूं कि किसी भी स्थिति में जो कोर्ट या सीबीआई जो कहेगी, हम शत प्रतिशत उसके साथ खड़े रहेंगे." 


ये भी पढ़े :आजादी के 659 दिन बाद क्यों आजाद हुआ भोपाल? जानें- इस रियासत के भारत में विलय की पूरी कहानी