Pandit Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर आम आदमी पार्टी के नेता के खिलाफ जबलपुर के पनागर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में पार्षद की ओर से शिकायत दर्ज करवाई गई है. आम आदमी पार्टी के नेता पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी की थी.


 बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं. जबलपुर के राजेश कुमार वर्मा ने सोशल मीडिया पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का उपयोग करते हुए टिप्पणी की थी. इस मामले में पनागर पुलिस ने पार्षद दीपांशु नामदेव की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.


इस मामले में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट के तहत व अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. आरोपी राजेश कुमार वर्मा आम आदमी पार्टी के नेता हैं. अभी आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा की गिरफ्तारी नहीं हुई है. उनके द्वारा यह टिप्पणी 24 अगस्त को की गई थी. इस मामले में शिकायत मिलने के बाद कई दिनों तक पुलिस ने जांच की, जिसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया है. 


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा के मुताबिक पार्षद की शिकायत पर कार्रवाई की गई है. इस मामले में जो भी तथ्य आगे आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. छतरपुर इलाके के ग्राम गुड़ा में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बागेश्वर धाम आश्रम है जो देशभर में प्रसिद्ध है. बागेश्वर धाम आश्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु रोज पहुंचते हैं. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर्ची निकालकर लोगों की समस्या का समाधान करते हैं. उनके आश्रम में भक्तों की पेशी होती है.


इसे भी पढ़ें: कन्हैया लाल हत्याकांड के आरोपी को राजस्थान हाई कोर्ट से जमानत, मोहम्मद जावेद पर क्या है आरोप?