Film Pathaan Release in Indore: इंदौर में फिल्म पठान की रिलीज रोकने गए हिंदूवादी संगठन पर पैगंबर के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाए जाने का आरोप है. मुस्लिम समुदाय ने नारे पर आपत्ति जताते हुए कहा कि हिंदूवादी कार्यकर्ताओं के विरोध-प्रदर्शन से कुछ लेना देना नहीं है मगर धार्मिक हस्ती पर नारे से भावना को ठेस पहुंची है. आक्रोशित मुस्लिम समुदाय ने चंदन नगर थाने का घेराव कर धरना दे दिया. सैंकड़ों की तादाद में जुटे प्रदर्शनारियों के धरने की वजह से देर तक हंगामा होता रहा. मुस्लिम समुदाय ने मौके पर काफी नारेबाजी भी की. प्रदर्शनकारी हाथों में तख्तियां लेकर थाने के बाहर पहुंचे थे.


धर्मगुरु के खिलाफ नारे लगने से भड़का मुस्लिमों का गुस्सा


तख्तियों पर लिखा था हमें पैगंबर मुहम्मद से प्यार है. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाइश देने की कोशिश की. प्रदर्शनकारी पुलिस के आश्वासन पर भी धरना समाप्त करने को तैयार नहीं थे. धरना देकर हिंदूवादी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया. उनका कहना था कि चंदन नगर चौराहे पर धरना प्रदर्शन थाने और हिंदूवादी संगठन के बीच का था. उस वक्त भी इलाके में मुसलमानों को दहशत के बीच रहना पड़ा.


'पठान' के विरोध में उतरे हिंदूवादी कार्यकर्ताओं पर आरोप


ज्ञापन देने के बावजूद पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई नहीं करती है. फिल्म रिलीज होने के पहले दिन पुलिस ने सुरक्षा का माकूल बंदोबस्त करने का दावा किया था. सैंकड़ों की तादाद में बजरंग दल कार्यकर्ता लाठी-डंडा लेकर सिनेमाघर फिल्म का विरोध करने पहुंचे. पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने फिल्म पठान के खिलाफ प्रदर्शन को स्वीकार किया है. उनका कहना है कि एक सिनेमाघर में शो को भी बाधित करने की कोशिश की गई. पुलिस ने सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए थे. आपत्तिजनक नारे वायरल होने पर उन्होंने कहा कि हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया.


Pathan Movie: इंदौर में हिंदू संगठनों ने किया पठान का विरोध, इस थिएटर में कैंसल करना पड़ा शो