Odisha Train Accident: सीएम शिवराज ने बालसोर हादसे पर जताया दुख, कहा- 'ईश्वर ये असीम दुख सहने की ताकत दें'
Coromandel Express Derail: ओडिशा के बालासोर में तीन रेलगाड़ियों के एकसाथ दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. घटनास्थल पर कल रात से ही राहत कार्य जारी है.
Odisha Train Accident: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ओडिशा के बालासोर (Balasore) में हुए रेल हादसे पर दुख जाहिर किया है. सीएम शिवराज ने कहा कि ईश्वर पीड़ित परिवार को य़ह दुख सहने की क्षमता प्रदान करें. बता दें कि शुक्रवार शाम हुए इस रेल हादसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अब तक 200 से अधिक मौतों की पुष्टि हो चुकी है और राहत कार्य लगातार जारी है जिसमें 600 जवान लगे हुए हैं.
सीएम शिवराज ने शुक्रवार देर रात ट्वीट किया, 'ओडिशा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना का समाचार अत्यंत दुःखद और हृदय विदारक है. ईश्वर से शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की क्षमता प्रदान करने तथा घायलों की कुशलता एवं शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.'
रेलवे ने हादसे पर दी यह जानकारी
दक्षिण पूर्व रेलवे ने बयान जारी कर बताया कि अब तक मिली जानकारी के मुताबिक 238 लोगों की मौत हुई है. लगभग 650 घायल यात्रियों को गोपालपुर, खंटापारा, बालासोर, भद्रक और सोरो के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. बता दें कि इस हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग उठने लगी है. वहीं, इस बीच उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये मुआवजा राशि की घोषणा की है.
बीजेपी ने रद्द किए अपने कार्य़क्रम
उधर, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात कर स्थिति का जायज़ा लिया. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर शोक व्यक्त किया है और साथ ही वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन कार्य़क्रम को रद्द कर दिया है. इस बीच, बीजेपी ने मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर शनिवार को होने वाले देशभर के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें- MP Politics: विधानसभा चुनाव के लिए सक्रिय हुआ चुनाव आयोग, मध्य प्रदेश के इन तीन कलेक्टरों का हो सकता है तबादला