(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Corona Cases: जिला पंचायत कार्यालय में अफसर हुए कोरोना संक्रमित, ऑफिस में मचा हड़कंप
जिला पंचायत कार्यालय में एक अफसर भी पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है. अफसर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनकी ट्रैवलिंग और कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है.
Sehore News: जिले में कोरोना ने अब फिर से दस्तक दी है जिले के आष्टा ,श्यामपुर, नसरुल्लागंज में एक एक पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिला पंचायत कार्यालय में एक अफसर भी पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है. अफसर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनकी ट्रैवलिंग और कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है. उनके परिजनों के बीच सैंपल लेकर जांच के लिए भेजें गए हैं. हालांकि जिला पंचायत के निर्माण विभाग के अफसर को होम आइसोलेशन कर दिया गया है, जिला पचांयत सीईओ ने बताया कि हमारे कर्मचारी की हालत में काफी सुधार है मामूली इंफेक्शन व लक्षण है. लेकिन उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है वह घर के बाहर हमेशा मास्क लगाकर निकले शारीरिक दूरी बनाए रखें कोरोना का बचाव ही उपचार है.
ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ा
स्वास्थ्य विभाग के सीएचएमओ सुधीर डेहरिया ने बताया कि पहले कोरोना के डेल्टा वैरिएंट का ही खतरा था लेकिन अब डेल्टा के साथ नए वैरिएंट ओमिकान का खतरा बढ़ गया है. इस बीमारी से बचाव के लिए अब लोगों को सबसे अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है. इसके लिए मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. वहीं किसी ने भी वैक्सीन नहीं लगाई तो जल्दी टीका लगाना जरूरी होगा इसके अतिरिक्त शासन-प्रशासन की जारी गाइड लाइन का भी करना होगा.
कोरोना जांच के लिए 1026 सैंपल भेजे गए
सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 10146 है. वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव 03 हो गई है. कुल रिकवर व्यक्तियों की संख्या 10021 हैं. आज 1026 सैम्पल लिए गए हैं. जांच के लिए सीहोर शहरी क्षेत्र से 351, श्यामपुर से 160, नसरूल्लागंज से 98, आष्टा से 201, बुधनी से 137, और इछावर से 79 सैंपल लिए गए हैं. अभी तक कुल जांच के लिए भेजे गए सैंपल 330373 हैं. जिनमें से 318830 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. आज 1040 सेंपलो की रिपोर्ट निगेटिव आई है. कुल 1326 सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकि है. पैथोलॉजी द्वारा कोरोना वायरस सैंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है.
यह भी पढ़ें:
Madhya Pradesh: जबलपुर में हुई दर्दनाक घटना, सेल्फी के चक्कर में चली गई सास और होने वाली बहू की जान