Neeraj Chopra 3D Rangoli: खेलो इंडिया (Khelo India) के तहत इंदौर शहर में लोगो में खेल के प्रति जागरूकता लाने के लिए गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Olympic Gold Medalist Neeraj Chopra) की 400 फिट की थ्री डी रांगोली बनाई गई. इसे बनाया है छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के युवा कलाकार संतोष पटेल (Santosh Patel) और उनके साथियों ने. इस रंगोली को बनाने के लिए उन्होंने चार दिन तक कड़ी मेहनत की. 


इंदौर में खेलो इंडिया


दरअसल, पहली बार इंदौर शहर को खेलो इंडिया की मेजबानी मिली है.इस वजह से एक फरवरी से लेकर 10 फरवरी तक शहर में खेल आयोजित किए गए हैं.खेल के प्रति जागरूकता के लिए इंदौर जिला प्रशासन कई कार्यक्रम आयोजित करा रहा है. उसी कड़ी में खेलों के प्रति आमजन को आकर्षित करने के लिए छत्तीसगढ़ से आए एक कलाकार ने इंदौर के कलेक्टर कार्यालय में ओलंपिक में गोल्ड मेडलिस्ट रहे नीरज चोपड़ा की विशाल थ्री डी रांगोली बनाई है.




एबीपी न्यूज टीम ने जब छत्तीसगढ़ से आए रंगोली आर्टिस्ट 25 साल के संतोष पटेल से बात की, तो उन्होंने बताया कि इस रंगोली को कई तरह के कलर मिलाकर बनाया गया है. इसे करीब चार दिन तक मेहनत कर बनाया गया है. इसके लिए साथ में रहने वाले दो साथी कलाकारों का भी सहयोग लिया गया है. इस 20 गुणा 20 फुट (करीब 400 वर्ग फुट) की रांगोली को बनाने में करीब 20 किलो रंग लगा है, जिसे खेलो इंडिया के लिए जागरूक करने के लिया बनाया गया है. संतोष ने बताया कि वो इस तरह की रंगोली कई बार अपने प्रदेश सहित दूसरे प्रदेशों में भी जाकर बना चुके हैं.


क्या कहना है कि कलाकार का


संतोष पटेल के साथी कलाकार अलख खरे ने बताया कि रंगोली में जो चित्र है, वह ओलंपिक में गोल्ड विजेता रहे नीरज चोपड़ा का है. इसमें उन्हें गोल्ड मेडल के साथ दर्शाया गया है. इस खूबसूरत तस्वीर को बनाने के लिए इंदौर कलेक्टर इलैयाराजा टी ने आमंत्रित किया था. उन्होंने बताया कि इस रंगोली बनाने का मकसद युवाओं को खेल के लिए प्रेरित करना और लोगों में जागरूकता लाना है. 


खरे ने बताया कि संतोष पटेल और उनकी टीम ने तार दिन तक सुबह 8 बजे से लेकर रात 11 बजे तक कड़ी मेहनत कर बनाया है. रंगोली से कलाकार यह मैसेज देना चाहते हैं कि जिस तरह नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीतकर अपना और देश का नाम रोशन किया था, वैसे ही आप भी बेहतर प्रयास कर गोल्ड मेडल जीत सकते हैं और देश का नाम रोशन कर सकते हैं.


पीएम मोदी की पेंटिंग


इससे पहले गांधी हॉल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 3डी पेंटिंग बनाई गई थी. उसका नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड में रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था.


ये भी पढ़ें:


Airport Loses: मध्य प्रदेश में नहीं मिल रहे विमान यात्री, भोपाल सहित प्रदेश के सारे एयरपोर्ट उठा रहे करोड़ों का घाटा