Omicron Alert in Indore: कोरोना के नए वेरिएंट की वजह से अब एक बार फिर इंदौर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. संक्रमण के मामलों को रोकने और आने वाले दिनों में संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. इंदौर के राधा स्वामी कोविड केयर सेंटर में 100 बेड का अस्पताल तैयार किया जा रहा है. दरअसल जिला प्रशासन ने आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को देखते हुए कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं.
राधा स्वामी कोविड केयर सेंटर में प्रशासन 100 बेड का अस्पताल तैयार करा रहा है. वर्तमान में करीब 50 बेड की व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं. आने वाले दिनों में जल्द ही 50 बेड की व्यवस्थाओं को भी पूरा कर लिया जाएगा.
ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए तैयारियों की समीक्षा
कलेक्टर मनीष सिंह ने ओमिक्रोन के दस्तक की आशंका जताई थी. राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के संदिग्ध संक्रमित मरीज मिले हैं और इन राज्यों से इन्दौर में ज्यादा लोगों का आवागमन लगा रहता है. बता दें कि कलेक्टर मनीष सिंह ने बीते दिनों कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी और स्वास्थ्य अधिकारियों की बड़ी बैठक भी आयोजित की थी. बैठक में तैयारियों की समीक्षा की गई थी. तैयारियों के साथ-साथ कलेक्टर ने व्यवस्थाओं को पूरा करने के निर्देश भी जारी किए. साथ ही निजी अस्पतालों की बैठक में कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए बेड आरक्षित करने की बात कही गई थी.
CDS Bipin Rawat Death: सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों का हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन