Omicron Alert in Jabalpur: अगर आपके आसपास हाल ही में कोई विदेश से लौटा है तो आपको उसकी सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम में देनी चाहिए. जबलपुर के स्वास्थ्य महकमे ने आम नागरिकों से अपील की है. कोई भी नागरिक पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 0761-2676100 पर कॉल कर सूचना दे सकता है. सूचना देने वाले की जानकारी गोपनीय रखी जायेगी. स्वास्थ्य विभाग ने नए वेरिएंट की आहट के चलते कोरोना के 5 पॉजिटिव सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा है, जिसकी रिपोर्ट 5 दिन के भीतर आएगी.


स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय संचालक डॉ एस एस मिश्रा के मुताबिक किसी भी विदेशी नागरिक या विदेश से आने वाले भारतीय नागरिकों के शहर में दस्तक देने पर कोई भी आम शहरी सूचना जिला प्रशासन को दे सकता है. उसकी स्क्रीनिंग कर संभावित खतरे को रोकने के उपाय किये जाएंगे. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के चलते स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर है. भोपाल से उच्च लेवल पर निर्देश दिए गए हैं कि अब विदेशी नागरिक या विदेश से आने वाले भारतीय नागरिकों की सूचना एकत्रित की जाए.


गौरतलब है कि जबलपुर में रविवार को रूस से आया एक नागरिक RT-PCR टेस्ट के बिना पाया गया. आनन-फानन स्वास्थ्य महकमे ने रशियन नागरिक का RT-PCR टेस्ट कराने के बाद क्वारंटाइन कर दिया. इस मामले से सबक लेते हुए अब शहर में नई व्यवस्था लागू की गई है जिसमें शहर वासी कंट्रोल रूम के नंबर पर कॉल कर ऐसे किसी भी नागरिक की सूचना दे सकेंगे, जो विदेश से आया होगा. सूचना देने वाले का नाम भी गोपनीय रखा जाएगा. 


आपको बता दें कि देश भर में ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित लोगों की संख्या दिनोंदिन बढ़ रही है. विदेशी जमीन से आए इस नए वेरिएंट के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा कोई गलती नहीं करना चाहता. रेलवे स्टेशन समेत एयरपोर्ट पर टेस्टिंग के साथ-साथ अब विदेशी नागरिकों की सूचना देने के लिए कंट्रोल रूम का नंबर चालू किया गया है. कोई भी नागरिक कंट्रोल रूम के नंबर 0761-2676100 पर कॉल कर सकता है.


मुंबई में दो और लोग Omicron वेरिएंट से हुए संक्रमित, महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 10 हुई


Corruption Case: CBI ने रिश्वत के मामले में RPF इंस्पेक्टर समेत दो को किया गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा