Omicron BA.2 Variant Cases: मध्य प्रदेश के इंदौर में ओमिक्रॉन अब घातक होने लगा है. इंदौर में ओमिक्रॉन का नया स्ट्रेन सामने आया है. शहर के अरविंदो हॉस्पिटल में जांच में ओमिक्रॉन के नए वेरिएंट BA.2 के मामले मिले हैं. BA.2 के 21 मरीज संक्रमित पाए गए है, जिसमें 6 बच्चे भी शामिल हैं. इनमें से 2 मरीजों को वेंटिलेटर पर रखा गया है, जिनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि ओमिक्रॉन BA.2 स्ट्रेन सबसे ज्यादा तेजी से फैलता है. इसका संक्रमण मरीज के फेफड़ों को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है.

 

यही कारण है कि नए आए मरीजों के फेफड़ों में भी 5 से 40 प्रतिशत तक इंफेक्शन मिला है. ओमीक्रॉन बीए.2 के मामले सामने आने के बाद इंदौर स्वास्थ्य विभाग भी चिंता जता रहा है. वहीं अरविंदो हॉस्पिटल के डॉक्टर रवि डोशी के अनुसार  कोरोना वायरस और ओमीक्रॉन से अलग यह वेरिएंट इस वजह से अलग है कि यह स्ट्रेन फेफड़ों पर ज्यादा असर डालता है. अरविंदो हॉस्पिटल में भर्ती 17 साल के मरीज के लंग्स 40 प्रतिशत तक इंफेक्टेड मिल रहे हैं. वहीं दो मरीजों को वेंटिलेटर पर रखा गया है. इस स्ट्रेन के मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने के साथ-साथ ऑक्सीजन लगाना पड़ रहा है.

 

6 जनवरी तक नहीं था लंग्स इंवॉल्वमेंट

 

ओमिक्रॉन का पहला सब वेरिएंट BA.1 आया था. वेरिएंट रोटेट होकर BA.2 हो गया है. 6 जनवरी तक इसका लंग्स इंवॉल्वमेंट बिल्कुल भी नहीं था. इसके बाद मंगलवार तक ऐसे 21 पेशेंट आ चुके हैं, जिनमें BA.2 मिला है. 40 प्रतिशत तक लंग्स इंवॉल्वमेंट मिला है. चिंता वाली बात यह कि ऑक्सीजन लगाने के साथ मरीजों को एडमिट करना पड़ रहा है. फेफड़ों में इंफेक्शन होना चिंता की बात है, हालांकि ऐसे मरीज जिन्होंने कोरोना वैक्सीन के 2 डोज लगवा लिए हैं, वो इससे सुरक्षित हैं. वहीं सर्दी-खांसी-बुखार को हल्के में न लेने की सलाह दी गई है और तुरंत डॉक्टर को दिखाने के लिए कहा गया है.

 

ये भी पढ़ें-