Omicron in MP: इंदौर में ओमिक्रोन की दस्तक के बाद उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बड़ा कदम उठाया है. उनके द्वारा नगर निगम के साथ-साथ जिला प्रशासन को भी ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने को कहा गया है जो सरकारी गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. यह अभियान तेजी से चलेगा.
गौरतलब है कि इंदौर में ओमिक्रोन के कई मामले सामने आ रहे हैं. इन मामलों पर उज्जैन जिला प्रशासन भी नजर रख आ रहा है. उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि ओमिक्रोन के इंदौर के मामलों में लगातार नजर रखने पर यह बात सामने आई है कि अधिकांश लोग होम आइसोलेशन में ही ठीक हो रहे हैं. इसके अलावा उज्जैन में भी अलग से कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को पहले ही अलर्ट कर दिया गया है, इतना ही नहीं नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी सचेत कर दिया गया है. अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए गए हैं कि यदि सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अथवा मास्क नहीं लगाने के मामले सामने आए तो तुरंत कार्रवाई की जाए. उज्जैन कलेक्टर पहले ही ₹200 का स्पॉट फाइन और धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दे चुके हैं. उन्होंने बताया कि मंगलवार से यह कार्रवाई तेजी से चलेगी. इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं.
महाकाल मंदिर की भस्म आरती में प्रवेश बंद
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा नाइट कर्फ्यू लगाए जाने के बाद उज्जैन में पहले ही महाकाल मंदिर की विश्व प्रसिद्ध भस्म आरती में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक दी गई है. इसके अलावा महाकाल मंदिर में बिना मास्क और वैक्सीनेशन के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है. ऐसी स्थिति में धार्मिक नगरी उज्जैन में और भी सख्ती देखी जाएगी.
महाकाल मंदिर में बिना मास्क के दिखाई दिए श्रद्धालु
वहीं उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु देश भर से आते हैं. ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. महाकाल मंदिर समिति भी नियमों का पालन करवा रही है लेकिन हालत यह है कि श्रद्धालु बिना मास्क के ही मंदिर परिसर में घूमते नजर आ रहे हैं, इतना ही नहीं मंदिर परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का बिलकुल ख्याल नहीं रखा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें :