Omicron Variant in Indore: इन्दौर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 27 नए केस सामने आए हैं. मरीजों की संख्या बढ़कर 143 तक जा पहुंची है. कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते जिला प्रशासन मुस्तैद हो गया है. खण्डवा रोड स्थित राधा कोविड सेंटर में अस्थाई हॉस्पीटल तैयार किया जा रहा है. दिसंबर माह के अंत होने तक कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.


विदेश से आए 9 लोगों में ओमिक्रोन वेरिएंट की पुष्टि


बढ़ते मामलों के बीच इंदौर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने दस्तक दे दी है. अब तक 9 लोगों में ओमिक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि भी प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा की तरफ से कर दी गई है. ये लोग विदेश से यात्रा करके इंदौर पहुंचे थे. दुबई, लंदन, ब्रिटेन, तांजानिया, घाना से आने वाले यात्री संक्रमित मिले हैं.


700 बेड का हॉस्पीटल नए साल में होगा शुरू


विदेश से आए 26 लोग पॉजिटिव मिले थे और 9 लोगों में नए वेरिएंट की पुष्टि हुई. कोरोना की रफ्तार को देखते हुए प्रशासन युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुट चुका है. फिलहाल राधा स्वामी सत्संग कोविड केयर सेंटर को दोबारा से फिर से शुरू करने की कवायद की जा रही है. 700 बेड के इस हॉस्पीटल को नए साल के पहले सप्ताह में शुरू कर दिया जाएगा. कोविड केयर सेंटर में एसिंप्टोमैटिक मरीजों के लिये बेहतर इलाज, 24 घंटे नर्स, इमरजेंसी, डॉक्टर, गर्म पानी, हीटर, टीवी, योग क्लास जैसी सुविधाएं मिलने की संभावना है. 


Punjab Election 2022: पंजाब में 5 जनवरी को एक मंच पर साथ दिख सकते हैं पीएम मोदी और कैप्टन अमरिंदर सिंह


Nagaland killings Probe: कल सेना की टीम करेगी मोन का दौरा, स्थानीय संस्थाओं ने रखी ये शर्त