MP Coronavirus Cases: मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख अधिकारी ने ये कहकर सनसनी फैला दी है कि कोरोना के नए वेरिएंट के अगले महीने यानी कि जनवरी में फैलने की आशंका है. मोहम्मद सुलेमान मध्य प्रदेश सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिव हैं और पूरे कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग की बागडोर उनके ही हाथ में रही. सुलेमान ने शुक्रवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के पिता की स्मृति में लगाये जा रहे चिकित्सा शिविर में पत्रकारों से बात करते हुए ये बड़ी जानकारी दी. 


मोहम्मद सुलेमान ने कहा कि नए वेरिएंट से घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि उसके आने से पहले ही हमारा लक्ष्य प्रदेश की पांच करोड़ जनता को वैक्सीन के दोनों डोज लगाना है. अब तक प्रदेश में पहला डोज करीब 94 प्रतिशत लोगों को तो दूसरा डोज 68 फीसदी लोगों को लग चुका है. इसके आधार पर कहा जा सकता है कि हमने पहले डोज का लक्ष्य पूरा तो कर लिया मगर दूसरा डोज के लिये सरकार जी जान से जुटी है और सब कुछ ठीक रहा तो दिसंबर में सारी आबादी जिसे टीका लगना है उसे लगा दिया जायेगा. इस बार राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारी अच्छी है इसलिये कोरोना अब ज्यादा घातक नहीं होगा ये उम्मीद है.


मोहम्मद सुलेमान ने दी ये जानकारी 


सुलेमान ने ये भी बताया कि जिस नए वेरिएंट के आने की बात की जा रही है वो जनवरी में फैलेगा मगर अच्छी बात ये है कि वो आरटी पीसीआर टेस्ट से पकड़ में आ रहा है. इसलिये अब ज्यादा से ज्यादा लोगों को आरटी पीसीआर टेस्ट ही कराया जायेगा. जिस भी मरीज को लक्षण होंगे उनको घर नहीं बल्कि अस्पताल में ही इलाज किया जायेगा. बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है और कोशिश है कि हम कोरोना को फैलने से पहले ही रोके. मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित मरीज आने की संख्या दो अंकों में हो गयी है जो सरकार के लिये चिंता का विषय है. और इस बार ज्यादा लोग अंदर नहीं भोपाल से आ रहे हैं, इसलिये सरकार चिंतित ज्यादा है.


ये भी पढ़ें :-


 


Madhya Pradesh News: चिड़ियाघर से तेंदुआ गायब, एहतियातन चिड़िया घर को किया गया बंद, प्रशासन अलर्ट


MP Panchayat Election 2022: त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन चुनाव की हुई घोषणा, आदर्श आचार संहिता लागू