Omicron: पन्ना में भारतीय नागरिक के साउथ अफ्रीका से लौटने पर हड़कंप, RT-PCR टेस्ट की रिपोर्ट का इंतजार
Corona New Variant: मध्य प्रदेश के पन्ना (Panna) में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दक्षिण अफ्रीका से एक भारतीय नागरिक की वापसी का पता चला. सतर्क प्रशासन ने गृह जिला पन्ना आए शख्स का RT-PCR टेस्ट कराया.
Corona New Variant: मध्य प्रदेश के पन्ना (Panna) में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दक्षिण अफ्रीका से एक भारतीय नागरिक की वापसी का पता चला. सतर्क प्रशासन ने गृह जिला पन्ना आए शख्स का RT-PCR टेस्ट कराया. एहतियातन अन्य पारिवारिक सदस्यों का भी RT-PCR टेस्ट करवाया गया है. कोरोना की जांच रिपोर्ट का अभी इंतजार किया जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका से वापस आने वाला व्यक्ति पन्ना जिले के सलेहा का निवासी है.
अफ्रीका से आए भारतीय समेत परिवार के सदस्यों का RT-PCR टेस्ट
बता दें कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Corona New Variant Omicron) ने देश भर में चिंता बढ़ा दी है. कोरोना का नया वेरिएंट पहली बार दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था. इस वेरिएंट को लेकर वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन भी चिंता जाहिर कर चुका है. सूचना पर पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र खुद सलेहा पहुंचे और वापस घर लौटे गणेश प्रसाद से मुलाकात कर हाल चाल जाना. कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे को देखते हुए एहतियातन गणेश समेत पारिवारिक सदस्यों का RT-PCR टेस्ट करवाया गया है. पिछले 25 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से मुंबई होते हुए गणेश प्रसाद सलेहा पहुंचे थे. गणेश प्रसाद को आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है. परिवार के अन्य सदस्यों की सेहत पर जिला प्रशासन लगातार निगरानी रखे हुए है. कलेक्टर संजय कुमार मिश्र का कहना है कि पूरा जिला प्रशासन कोरोना का ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर सजग और मुस्तैद है. विदेश से आने वाले लोगों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. इसके साथ ही अभियान चलाकर कोरोना वैक्सीनेशन भी किया जा रहा है.