MP News: ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी पर बने सस्पेंशन ब्रिज का तार टूटा, एहतियात के तौर पर दोनों गेट किए गए बंद
Khandwa News: ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में नर्मदा नदी पर बने झूला पुल का एक तार टूट जाने से हड़कंप मच गया. एसडीएम का कहना है कि महाशिवरात्रि (Maha Shivratri 2023) तक झूला पुल ठीक कर दिया जाएगा.
MP News: खंडवा के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में नर्मदा नदी पर बने झूला पुल का एक तार टूट जाने से जिला प्रशासन की नींद उड़ गई. झूला पुल का तार रात में टूटना बताया जा रहा है. हादसे का सुबह पता चलने पर लोगों ने प्रशासन को जानकारी दी. एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने झूला पुल से आवागमन रोक दिया है. अब झूला पुल को रिपेयर एक्सपर्ट से कराने की बात की जा रही है.
बता दें कि शिवरात्रि पर्व पर शिवभक्तों की ओंकारेश्वर में भीड़ उमड़ती है. झूला पुल का मरम्मत नहीं होने पर मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
ओंकारेश्वर में झूला पुल का एक तार टूटा
तार पुल लटकाने वाले ऊपर के बीम को बांधे रखने का काम करता है. ऐसे अनेक तारों से पुल हवा में लटका रहता है. झूला पुल का तार किनारे पर बांध कर रखे जाने वाले अनेक तारों में से एक था. हालांकि सुबह तक झूला पुल से आवागमन जारी था. पुलिस ने एहतियात बरतते हुए आवागमन फिलहाल बंद कर दिया है. पुल का निर्माण ओंकारेश्वर बांध बनाने वाली एजेंसी एनएचडीसी ने 2004 में किया था और रखरखाव की जिम्मेदारी भी एजेंसी की है.
#MadhyaPradesh तीर्थनगरी #ओंकारेश्वर में मां नर्मदा पर बने झूला पुल का एक तार टूट गया। तार टूटकर नदी में गिरा तो हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे अफसरों ने ऐहतियात के तौर पर झूला पुल के दोनों गेट बंद कर दिए गए हैं। SDM के मुताबिक, #महाशिवरात्रि तक झूला पुल ठीक हो जाएगा। @ABPNews pic.twitter.com/kEyoNPxknE
— Shaikh Shakeel (@ShakeelABP) February 15, 2023
एनएचडीसी कंपनी के अधिकारी मौके पर
सूचना मिलने पर एनएचडीसी कंपनी के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पुल का मेंटेनेंस करने वाली कंपनी के इंदौर कार्यालय को सूचना दी है. मेंटेनेंस करने वाले कर्मचारी पहुंचकर हकीकत जाचेंगे. जांच का विषय है कि दबाव की वजह से तार उखड़ा है या किसी की शरारत है. अनुविभागीय अधिकारी ने बताया कि पुल को किनारों से बांधकर रखे जाने वाले अनेक तारों में से एक था. जांच करने के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल स्थानीय पुलिस ने आवागमन बंद कर दिया है.