Indore Dancing Cop: इंदौर के ट्रैफिक जवान रंजीत सिंह को लोग मूनवॉकिंग कॉप के नाम से जानते हैं.वे अपने बेहद खास अंदाज से ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए जाने जाते हैं.अब तक उनके ट्रैफिक कंट्रोल करने वाले वीडियो वायरल होते थे.जिसको लेकर उन्हें दुनिया भर में ख्याति भी मिली जिन्हें महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है. वही अब टीम इंडिया के सामने अपने डांस के करतब दिखाते हुए विडियो वायरल हो रहा है.
इंदौर टेस्ट में हारी टीम इंडिया
दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक टेस्ट मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया. इसमें टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है.जिससे क्रिकेट फैंस में मायूसी सी छा गई.साथ ही टीम इंडिया के खिलाड़ी भी मायूस नजर आए. इंदौर के डांसिंग कॉप के नाम से दुनिया भर में जाने जाने वाले ट्रैफिक जवान रंजीत सिंह ने अपने चिर परिचित अंदाज में मून वॉक के जरिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों के जाते वक्त चेहरे पर खुशी लाने की कोशिश की.
डांसिंग कॉप ट्रैफिक जवान रंजीत सिंह ने बताया की भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी रोहित शर्मा ने उनकी उसी अदा को जो वे ट्राफिक संभालते वक्त माइकल जैक्सन की स्टाइल में डांस करते हैं.उसे ही करने के लिए निवेदन किया था. यही वजह रही कि वे उन्हें मायूस नहीं कर सके और इंडिया वर्सेज आस्ट्रेलिया मैच का खेल खत्म होने के बाद उनके द्वारा डांस कर उनकी फरमाइश पूरी की जिसे पूरी टीम इंडिया ने ताली बजाकर उनका धन्यवाद किया.
कौन कौन है डांसिंग कॉप का दीवाना
गौरतलब है कि ट्रैफिक कॉप कहो या फिर इंदौर के ट्राफिक पुलिस का माइकल जैक्सन इनके दीवाने इंदौर ही नहीं बल्कि देश और दुनिया में भी हैं.जो इन्हें माइकल जैकसन की तरह डांस करते हुए ट्राफिक कंट्रोल करने की अदा के दीवाने हैं.वही इनकी इस अदा के दीवानो में फिल्म जगत के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन के साथ साथ अब क्रिकेट जगत के खिलाड़ी रोहित शर्मा का नाम भी शामिल हो गया हैं.
ये भी पढ़ें