Sehore News: दिवाली पर महिला पुलिसकर्मियों ने संभाला मोर्चा, ट्रैफिक और भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था की
Sehore News: सीहोर शहर में दिवाली पर महिला पुलिसकर्मियों ने शहर के अलग-अलग इलाकों में भीड़ को नियंत्रित करने और ट्रैफिक को संभालने के लिए सड़कों पर उतरीं.
Sehore News: सीहोर शहर (Sehore) में दीपोत्सव पर्व (Diwali 2021) पर लोग खरीदारी और अपने-अपने घरों की साज-सज्जा में जुटे हुए हैं. कई अधिकारी-कर्मचारी भी दीपावली पर्व मनाने छुट्टी लेकर अपने पैतृक घर पहुंचे हैं. वहीं, कुछ कर्तव्य निष्ठ महिला अफसर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में कानून व्यवस्था संभालने में घर-बार छोड़कर जी जीन से जुटी हैं और पूरी ईमानदारी व चौकन्ना होकर सेवा दे रही हैं.
दीपावली पर्व के दौरान सीएम के गृह जिले में ट्रैफिक व्यवस्था पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती होती है. क्योंकि धनतेरस से लेकर दीपावली तक बाजार में खरीदारी के लिए शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोग पहुंचते हैं. ऐसे में भीड़ को नियंत्रित करना आसान नहीं है. सूबेदार प्राची राजपूत शहर के ट्रैफिक को बखूबी नियंत्रित करती हैं. वह सुबह से देर रात तक शहर में कई स्थानों पर निरीक्षण कर व्यवस्था बना रही हैं. इसी प्रकार इछावर थाना प्रभारी उषा मरावी और नसरुल्लागंज थाना प्रभारी कंचन ठाकुर दोनों थाने की कमान संभाले हुए हैं, जिन पर आपराधिक मामलों के साथ ही ट्रैफिक व अन्य व्यवस्थाओं का जिम्मा है.
महिला अधिकारियों से जब पूछा गया कि वह अपने घरों की जगह मैदान में डटकर कानून व्यवस्था संभाले हुए हैं, तो उन्होंने उत्साह से कहा कि हम जिम्मेदार थे इसलिए इस पेशे में आए, जिसमें यह महत्वपूण है कि पहले फर्ज निभाएं. लोगों की सुरक्षा व कानून व्यवस्था ही हमारी प्राथमिकता है. बता दें कि कल मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में दिवाली का त्यौहार मनाया जाएगा. इसको लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. दिवाली के खास मौके के लिए लोगों ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली है. एमपी सरकार ने लोगों से सुरक्षित दिवाली मानाने की अपील है.
ये भी पढ़ें
MP News: विवादों में बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बयान, जानें ऐसा क्या कह दिया?
MP News: 5 नवंबर को उज्जैन में होंगे CM शिवराज, महाकालेश्वर मंदिर में सुनेंगे पीएम मोदी का संबोधन