भोपाल: मध्य प्रदेश में इन दिनों गुना पुलिस हत्याकांड सियासी हलचल मचाए हुए है. जहां सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही इस मामले में अपनी-अपनी बात रख रहे हैं. वहीं आम जनता भी पुलिस हत्याकांड के कारण आक्रोशित है. गुना में इस हत्याकांड के कुछ आरोपी अभी फरार हैं. इनमें से छोटू पठान को हरिपुर के जंगल इलाके में सर्चिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में मारे जाने की खबर है. इस घटना के बाद से ही आरोपी अपने साथियों के साथ फरार हो गया था. इसके बाद पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में शहजाद खान और नौशाद खान मारे गए थे.


गुना कांड में कुल कितने आरोपी बनाए गए हैं 


गुना हत्याकांड में 9 मुख्य आरोपी हैं. इनमें से 3 पुलिस मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं और दो अभी भी फरार हैं. वहीं आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हिरण के शिकार से चालू हुआ मामला पुलिस हत्याकांड के कारण गंभीर और संगीन बन चुका है. इसकी वजह से पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है. देर रात तक फरार आरोपियों की तलाश में जंगल, कस्बों और आसपास के इलाकों में अभियान चलाया जा रहा है. 






पुलिस ने इस मामले में 9 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है. पुलिस पर हमला करने वाले सोनू सफाक खान और मोहम्मद जिया खान को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस इस मामले की तहकीकात बड़ी गहनता से कर रही है. किसी का इसी मामले में किसी भी तरह का तार जुड़ा हुआ पाए जाने पर पुलिस तत्काल कार्रवाई कर रही है. 


गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने आरोपियों को दी सलाह


गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को कहा गुना के आरोन में 3 पुलिसकर्मियों की हत्या के एक और आरोपी को मंगलवार तड़के पुलिस ने मुठभेड़ में मारा गिराया. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान एक कांस्टेबल भी घायल हुआ है. उन्होंने इस मामले में फरार चल रहे बाकी के दो आरोपियों को आत्मसमर्पण करने की सलाह दी. उन्होंने एक बार फिर कहा कि इस केस में पुलिस ऐसी कार्रवाई करेंगी जो इतिहास में नजीर बन जाएगी.


यह भी पढ़ें


Chhindwara News: शादी में खाना खाने के बाद 12 लोग हुए बीमार, अस्पताल में 2 लड़कियों की मौत, जानिए क्या खाया था


MP News: परीक्षा में पास होने का टोटका बताने वाले कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का बेटा 8वीं में फेल हुआ या पास, यहां जानिए