Indore News: इंदौर में 1 करोड़ का घोटाला हुआ उजागर, कोविड की राशि को पत्नी के बैंक खाते में करवाया जमा
Indore Scam News: पैसा गबन करने वाला आरोपी कलेक्टर कार्यालय में सहायक ग्रेड-3 कर्मचारी के पद पर पदस्थ है. कलेक्टर ने आरोपी को सस्पेंड कर उनके खिलाफ केस दर्ज करने दिए हैं.
MP News: इंदौर से एक करोड़ रुपये के घोटाले की खबर सामने आई है. दरअसल आरोपी ने सरकारी राशि अपनी पत्नी के खाते में डलवाकर पैसों का गबन किया. इस मामले में कलेक्टर ने आरोपी को सस्पेंड कर उनके खिलाफ केस दर्ज करने दिए हैं. दरअसल इंदौर के कलेक्टर कार्यालय में सरकारी राशि के गबन करने का मामला सामने आया है. जहां एक कर्मचारी द्वारा 1 करोड़ रुपये अपने और अपनी पत्नी के खाते में डलवाकर गबन किया गया. गबन करने वाला आरोपी मिलाप चौहान कलेक्टर कार्यालय में सहायक ग्रेड-3 कर्मचारी के पद पर पदस्थ है.
1 करोड़ रुपये के गबन का आरोप
दरअसल, इंदौर के कलेक्टर कार्यालय में सरकारी राशि के गबन करने का मामला सामने आया है. एक कर्मचारी ने एक करोड़ रुपये अपने और पत्नी के जॉइंट अकाउंट में डलवाकर गबन किया. जानकारी के अनुसार, लेखा विभाग के अधिकारी चार दिन पहले शाखा का निरीक्षण करने आए थे. उस दौरान जिला कार्यालय की लेखा शाखा में पदस्थ मिलाप चौहान ने मनीषा बाई और एक्सट्रीम सॉल्यूशन वेंडर के रूप में खुद का खाता दिखाया. इसके बाद कार्यालय से होने वाले भुगतान को कलेक्टर कार्यालय की ट्रेजरी से पिछले तीन साल से तकनीकी खराबी की बात बताई. वहीं, पीछे से अपने और पत्नी के खातों में पैसे डलवाता रहा. जांच में इसकी जानकारी मांगी गई, तो आरोप नहीं दे सका.
सस्पेंड किये गए
वही पूरे इस मामले को लेकर इंदौर कलेक्टर इलैया राजा टी ने बताया कि मिलाप चौहान कलेक्टर कार्यालय की ट्रेजरी में 2015 से पदस्थ है. उसने साल 2021, 2022, 2023 में फर्जी बिल, प्राकृतिक आपदा, कोविड में दी गई राशि को पत्नी मनीषा और खुद के बैंक अकाउंट में जमा करवा ली थी. प्रारंभिक रूप से ये राशि एक करोड़ से अधिक की पता चली है, जिसकी जांच की जा रही है. इसकी जानकारी भोपाल के अधिकारियों द्वारा दी गई थी, जिसके बाद मिलाप चौहान को सस्पेंड कर उसके खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं. फिलहाल अभी तक एक करोड़ रुपये से ज्यादा का घोटाला सामने आया है. पूरी राशि के आंकड़े की जांच एडिशनल कलेक्टर राजेश राठौर करेंगे.