मध्य प्रदेश में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, एक की मौत कई घायल, लापरवाही बरतने वाले 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड
MP News:जावर के कान्याखेड़ी गांव में खेत में मेड़ को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. जिससे 1 व्यक्ति की मौत हो गई और कई घायल हो गए. FIR नहीं दर्ज करने वाले 3 पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड किया गया है.
MP News: राजधानी भोपाल के नजदीकी जिले में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष की घटना सामने आई है. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल हो गए. इस मामले में पुलिस की लापरवाही भी सामने आई. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद व एफआईआर दर्ज नहीं करने को लेकर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने एसआई सहित तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.
खूनी संघर्ष में एक की मौत
जावर तहसील की कल्याणपुरा ग्राम पंचायत के कान्याखेड़ी गांव में बीती रात दो पक्षों में विवाद हो गया था. गांव में रहने वाले सोभाल सिंह ठाकुर, लखन सिंह, बिजेंद्र सिंह ने चेतन सिंह, बलवान सिंह और अर्जुन सिंह की लाठी डंडों से मारपीट कर दी. इसमें बलवान सिंह और अर्जुन सिंह को चोंट आई थी. परिजन घायलों को लेकर एफआईआर दर्ज कराने के लिए जावर थाने पहुंचे. यहां काफी देर तक उनकी सुनवाई नहीं हुई, तभी बलवान सिंह की तबीयत बिगड़ गई. परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां बलवान की मौत हो गई. वहीं अर्जुन को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
3 पुलिसकर्मी निलंबित
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि थाने में सुनवाई नहीं हुई और एफआईआर दर्ज नहीं की गई. इस आरोप के बाद पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने जावर थाने के एसआई अनिल डोडियार, प्रधान आरक्षक भरत राम और आरक्षक अर्जुन को निलंबित कर दिया.
इन पर दर्ज हुई एफआईआर
इस मामले में पुलिस ने अर्जुन सिंह पिता मोहन सिंह की रिपोर्ट पर लाखन सिंह/प्रहलाद, रामसिंह सेंधव/प्रहलाद सिंह, सोभाल सिंह/प्रहलाद सिंह, विजेंद्र सिंह/प्रहलाद सिंह, पिन्टु सेंधव/सोबाल सिंह, गोपाल सिंह/सोभाल सिंह, अरविंद सिंह/लाखन सिंह सेंधव पर प्रकरण दर्ज किया है. जबकि सोभाल सिंह पिता प्रहलाद सिंह सेंधव की रिपोर्ट पर अर्जुन सिंह/मोहन सिंह सेंधव, चेतन सिंह/मोहन सिंह, बलवान सिंह/मोहन सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह/चेतन सिंह, शुभम सेंधव/चेतन सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
मेड़ को लेकर हुआ विवाद
घायल अर्जुन सिंह के अनुसार वो अपने भाई चेतन, भतीजे पुष्पेंद्र और शुभम के साथ खेत में था. यहां सोभाल सिंह से खेत की मेड़ को लेकर विवाद था, उसे सुलझाने के लिए बात कर रहे थे. सोभाल सिंह तथा उसके भाईयों ने हमारी जमीन में पत्थर जमा दिए. हमने पत्थर हटाने के लिए कहा तो सोभाल सिंह, लखन सिंह, विजेंद्र और रामसिंह गालिया देने लगे. गाली देने से मना करने पर सोभाल सिंह, लखन सिंह, विजेंद्र और रामसिंह डंडे लेकर आए और मारपीट करने लगे.
यह भी पढ़ें: पूर्वी मध्य प्रदेश में जून में सूखे जैसी रही स्थिति, 44 फीसदी कम बारिश, पश्चिम के कुछ ऐसे रहे हालात