MP Opium Plantation: राजधानी भोपाल के नजदीकी जिले आष्टा तहसील का एक किसान एक ही फसल में मालामाल होना चाह रहा था. किसान ने अपने खेत में लहसुन प्याज के साथ-साथ अफीम के पौधे भी बो रखे थे. हालांकि मालामाल होने की किसान की मंशा साकार नहीं हो सकी और पुलिस को इसकी भनक लग गई. भनक लगते ही पुलिस किसान के खेत जा पहुंची और किसान सहित अफीम के पौधे जब्त कर लिए. यदि किसान की मंशा साकार हो जाती थी तो किसान को एक ही फसल में 18 लाख रुपये की बचत हो जाती.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आष्टा तहसील के पार्वती थाना क्षेत्र के गोपालपुर में 40 वर्षीय किसान राजेन्द्र पिता हिम्मतसिंह सैंधव अफीम की खेती कर रहा था. मुखबिर से इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी को लगी. पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने एएसपी गीतेश गर्ग, एसडीओपी मोहन सारवान के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. एसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस मामले की पड़ताल शुरू की और अंजाम तक पहुंच गई.
तालाब किनारे बो रखे थे अफीम के पौधे
एसपी मयंक अवस्थी और एएसपी गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ग्राम गोपालपुर में तालाब की पाल के नीचे बंदावला वाले कुंए के पास खेत पर पहुंचे. वहां उन्हें एक व्यक्ति दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया. पुलिस ने जिस व्यक्ति से खेत के बारे में पूछा वह खेत उसी व्यक्ति थी.
पुलिस को उक्त व्यक्ति के खेत में लहसुन प्याज की खेती के बीच में दो तीन क्यारियों में गीला हरा मादक पदार्थ औषधि का पौधे लगा हुआ मिला. सभी पौधे के अफीम जैसा प्रतीत होने पर पुलिस ने इस बारें सवाल किया, जिस पर आरोपी ने अवैध रूप से खेती करने की बात स्वीकर की. आरोपी के खेत से कुल 6500 पौधे अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा जब्त किया गया, जिसकी कीमत 18 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़ें: Photos: फिटनेस में भी कम नहीं हैं इंदौर थाना प्रभारी, बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में जीता अवॉर्ड, देखिए कट्स