![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/Premium-ad-Icon.png)
MP News: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का दावा, 'एमपी विधानसभा में आश्वासन के नाम पर 3000 प्रश्न पेंडिंग'
Ramlala Pran Pratishtha: राम मंदिर उद्घाटन को लेकर पूरे देश में उत्साह है. एमपी विधानसभा में सीएम मोहन यादव ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को राम मंदिर अंकित स्मृति चिन्ह भेंट कर अंभिनंदन किया.
![MP News: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का दावा, 'एमपी विधानसभा में आश्वासन के नाम पर 3000 प्रश्न पेंडिंग' Opposition Leader Umang Singhar claims 3000 questions pending in MP Assembly CM Mohan Yadav Ram Mandir Memento ann MP News: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का दावा, 'एमपी विधानसभा में आश्वासन के नाम पर 3000 प्रश्न पेंडिंग'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/09/84efe9899e61f30593df04a28d1ac8021704805241246651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Assembly Meeting: राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होने वाला है. रामलला प्राण प्रतिष्ठा में दो हफ्ते से भी कम समय बचा है, हालांकि अभी से सड़क से लेकर सदन तक राम मंदिर छाया हुआ है. विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने राम मंदिर अंकित स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया.
साल 2024 का शुभारंभ होते ही राम मंदिर उद्घाटन का रंग देखने को मिल गया था. अब जैसे-जैसे राम मंदिर उद्घाटन की तारीख नजदीक आ रही है, लोगों का उत्साह और जोश दोगुना हो रहा है. मध्य प्रदेश विधानसभा के सभागृह में प्रदेश के विधायकों, मंत्रियों की मौजूदगी में प्रबोधन कार्यक्रम रखा गया था. इस कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष, मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रियों और विधायकों ने हिस्सा लिया.
राम मंदिर अंकित स्मृति चिन्ह की गई भेंट
इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने राम मंदिर अंकित स्मृति चिन्ह लोकसभा अध्यक्ष सहित अन्य अतिथियों को भेंट किया. प्रथम दृष्टया देखने से प्रतीत होता है कि स्मृति चिन्ह पर जो स्वरूप उकेरा गया, वह चांदी का होकर राम मंदिर के स्टैचू जैसा था. स्मृति चिन्ह में धर्म ध्वज भी दिखाई पड़ रहा है. प्रबोधन कार्यक्रम को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी संबोधित किया.
'3000 प्रश्न आश्वासन में हैं पेंडिंग'
लोकसभा और विधानसभा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित प्रबोधन कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी विधायकों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि "एक समय था जब विधानसभा का अधिकारियों में भय था. वर्तमान स्थिति में कई विधायकों को अपने प्रश्नों के जवाब विधानसभा के माध्यम से नहीं मिल पाते हैं. इसके अलावा कई प्रश्न आश्वासन में चले जाते हैं." उमंग सिंघार ने कहा कि "वर्तमान में 3000 प्रश्न आश्वासन में पेंडिंग है. इन सभी प्रश्नों के जवाब विधायकों को मिलना चाहिए ताकि उनके साथ न्याय हो सके."
नेता प्रतिपक्ष के बयान की सीएम ने ली चुटकी
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि "नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विकास के मुद्दे पर सरकार का साथ देने का वादा जरुर किया है, मगर उन्होंने अपने भाषण में विपक्ष की भूमिका भी स्पष्ट कर दी है." मुख्यमंत्री मोहन यादव इस चुटकी का सभी ने ताली बजाकर अभिवादन किया.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![हरिशंकर जोशी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/8b62e1a71d072a37f140f78a860203ce.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)