MP News: शिवराज के मंत्री ओपीएस भदौरिया का एक्सीडेंट, सिर में गंभीर चोट के बाद अस्पताल में भर्ती
OPS Bhadoria Car Accident: मंत्री भदौरिया को ग्वालियर के बिरला अस्पताल में एडमिट करवाया गया है. ये हादसा भिंड ग्वालियर हाईवे पर मालनपुर थाना इलाके में हुआ.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार में नगरीय विकास और आवास राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया की कार का एक्सीडेंट हो गया. जानकारी के मुताबिक मंत्री भिंड से ग्वालियर आ रहे थे, इसी दौरान उनकी कार ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई. इस हादसे में उनके सिर में चोट आई है, जिसके बाद उन्हें ग्वालियर के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
मंत्री भदौरिया को ग्वालियर के बिरला अस्पताल में एडमिट करवाया गया है. ये हादसा भिंड ग्वालियर हाईवे 719 पर मालनपुर थाना इलाके के कैडबरीज फैक्ट्री के सामने हुआ.
सिंधिया ने किया ट्वीट
वहीं इस हादसे को लेकर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, भिंड जिले के मालनपुर में हुई एक वाहन दुर्घटना में मप्र सरकार में कैबिनेट मंत्री ओपीएस भदोरिया और उनके वाहन चालक के घायल होने की जानकारी मिली है. ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
ये भी पढ़ें