MP Assembly Elections 2023: चुनावी साल में भारतीय जनता पार्टी अपने संगठन पर पुरजोर तरीके से ध्यान दे रही है. बीजेपी के मीडिया विभाग की मिल रही शिकायतों के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने मीडिया विभाग की सर्जरी की है. मीडिया के प्रदेश प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर को हटाकर अब उनकी जगह आशीष अग्रवाल को मीडिया प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है.


निष्क्रिय प्रवक्ता और प्रभारियों को हटाने का अभियान शुरू
बता दें भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी के पास डेढ़ दर्जन प्रदेश प्रवक्ता हैं, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि दो-तीन प्रदेश प्रवक्ता को छोड़ दें तो शेष प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी को समय नहीं दे पा रहे हैं. ऐसे में निष्क्रिय पड़े प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी को बदलने के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने अभियान शुरू किया है. इस सर्जरी की शुरुआत में आज प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर की जगह आशीष अग्रवाल को प्रदेश का मीडिया प्रभारी मनोनित किया है.


ललिता यादव को बनाया गया प्रदेश उपाध्यक्ष
चर्चा है कि आगामी दिनों में कुछ और मीडिया प्रभारी और प्रवक्ता भी बदले जाएंगे. इस बदलाव की लहर में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने छतरपुर की पूर्व विधायक ललिता यादव को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष का दायित्व दिया गया है. 


बीजेपी की मीडिया टीम
भारतीय जनता पार्टी की वर्तमान मीडिया टीम की बात करें तो इस टीम में नरेन्द्र शिवाजी पटेल, जवाहरलाल प्रजापति, प्रशांत तिवारी, अनिल पटेल, विवेक तिवारी, सचिन सक्सेना, आशीष तिवारी, दीपक जैन और जुगलकिशोर शर्मा शामिल हैं. 


आने वाले दिनों में होंगे और बदलाव
भारतीय जनता पार्टी में प्रदेश प्रवक्ता की बात करें तो पाट्री के पास डेढ़ दर्जन प्रवक्ता हैं लेकिन चंद प्रवक्ता को छोड़ दें तो बाकि प्रवक्ता पार्टी को समय नहीं दे पा रहे हैं. वर्तमान में बीजेपी के पास मीडया टीम में विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, राम डांगोरे, राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी, सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी, केपी यादव, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस, हितेश वाजपेयी, राजपाल सिंह सिसोदिया, शशिकांत शुक्ला, पंकज चतुर्वेदी, सनव्वर पटेल, दिव्या गुप्ता, दुर्गेश केसवानी, प्रहलाद कुशवाह, नरेन्द्र सलूजा और नेहा बग्गा प्रदेश प्रवक्ता हैं लेकिन ज्यादातर प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी को समय नहीं दे पा रहे हैं, ऐसे में चर्चा हैं कि आगामी दिनों में प्रदेश प्रवक्ताओं में भी बदलाव होगा.


यह भी पढ़ें: Indore News: नारकोटिक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई, ट्रक से बरामद की ढाई करोड़ की अफीम, आरोपी गिरफ्तार