MP Nagar Nikay Election 2022: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लंबे इंतजार के बाद बीजेपी (BJP) ने नगरीय निकाय चुनाव (Nagar Nikay Election) में मेयर (Mayor) सीट के लिए अपनी पहली फेहरिस्त जारी कर दी है. जबलपुर नगर निगम (Jabalpur Municipal Corporation) के महापौर पद के लिए बीजेपी ने डॉक्टर जितेंद्र जामदार (Dr. Jitendra Jamdar) के नाम पर मुहर लगाई है. डॉक्टर जामदार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की पसंद बताया जा रहा है. डॉ. जामदार का मुकाबला कांग्रेस के जगत बहादुर सिंह अन्नू (Jagat Bahadur Singh Annu) के साथ होगा.


यहां बता दें कि डॉ. जितेंद्र जामदार जबलपुर शहर का जाना-माना नाम हैं. मशहूर ऑर्थोपेडिक डॉक्टर जितेंद्र जामदार बीजेपी के कई संगठनों में अहम भूमिका निभा चुके हैं. मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 2017 में निकाली गई नर्मदा सेवा यात्रा के लिए उन्हें प्रदेश संयोजक भी बनाया गया था. इसके बाद से वह लगातार पार्टी में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.


RSS के महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं डॉ. जितेंद्र जामदार 


डॉक्टर जामदार फिलहाल जन अभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं. डॉ. जितेंद्र जामदार आरएसएस के भी कई पदों पर अपना दायित्व निभा चुके हैं. 2000 से 2013 तक डॉ. जितेंद्र जामदार आरएसएस के महानगर संघ चालक, विभाग संपर्क प्रमुख और प्रांत संपर्क महाअभियान के पदों पर भी काम कर चुके हैं.


यह भी पढ़ें- MP Urban Body Election 2022: बीजेपी ने घोषित किए महापौर पद के 16 में से 13 कैंडिडेट, इंदौर, रतलाम और ग्वालियर पर नहीं खोले हैं पत्ते


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबियों में से एक डॉक्टर जितेंद्र जामदार का नाम लंबे समय से महापौर पद के लिए चल रहा था लेकिन स्थानीय संगठन की असहमति के कारण वह कई बार अटका. पिछले 48 घंटों से लगातार चल रही मैराथन बैठक के बाद आखिरकार डॉक्टर जितेंद्र जामदार के नाम पर बीजेपी ने भरोसा जताया है. अब देखना यह होगा कि आगे चलकर जबलपुर शहर की जनता बीजेपी के इस चेहरे पर कितना भरोसा जताती है.


यह भी पढ़ें- MP News: मध्य प्रदेश में तीन विधायक बीजेपी में शामिल, दलबदल के बाद सपा-बसपा के विधायकों ने कही यह बात